शुभमन गिल ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में बताया कि वे विराट कोहली को वीडियो गेम में फीफा सिखना चाहते हैं। साथ ही गिल ने यह भी बताया कि विराट कोहली उनसे फीफा में हमेशा हार जाते हैं। इंटरव्यू में शुभगन गिल से पूछा गया कि वो कौन सी चीज है जो वे विराट कोहली को सिखाना चाहते हैं। इसके जवाब में गिल ने कहा कि वे विराट को सिर्फ एक चीज सिखाना चाहते हैं और वह है फीफा वीडियो गेम। बता दें विराट कोहली को वीडियो गेम का काफी शौक है, वो अक्सर खाली समय में वीडियो गेम खेलते हैं।
बता दें कि शुभमन गिल ने पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। पहली पारी में शुभमन गिल कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। बाद में नाबाद 35, 45, 50 और 91 रन की पारियां खेली। वहीं आक्रामक शॉट्स खेलने की क्षमता के कारण शुभमन की तुलना विराट कोहली से की जाती है। गिल का कहना है कि उन्होंने कई मौकों पर विराट कोहली से कई चीजें सीखीं हैं।
बता दें शुभमन गिल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वहीं आईपीएल 2021 में भी शुभमन कोई कमाल नहीं दिखा पाए। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में शुभमन ने 7 पारियों में मात्र 119 रन बनाए थे। वहीं आईपीएल 2021 की बात करें तो शुभमन ने 7 मैचों में सिर्फ 132 रन ही बनाए।