मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था। जब अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उनका स्टेट टीम में चयन नहीं किया था, तो वह पूरी रात रोये थे। वह बहुत निराश हो गए थे और रात करीब तीन बजे तक रोते रहे थे। कोहली को यकीं नहीं हो रहा था कि आखिर सिलेक्टर्स उन्हें कैसे रिजेक्ट कर सकते हैं।
आज तक नहीं पता, क्यों रिजेक्ट किया?
कोहली ने बताया कि उन्होंने सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। मेरे प्रदर्शन से सभी लोग बेहद खुश थे। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया। इसको लेकर उन्होंने कोच से 2 घंटे तक बात भी की थी। आखिर ऐसा उनके साथ क्यों हुआ उन्हें आज तक इसका पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि जहां धैर्य और समर्पण हो, वहां प्रोत्साहन खुद आता है और सफलता भी मिलती है।
यह भी पढ़ें
मां बनने के बाद शानदार वापसी करते हुए चानू ने 37वें राष्ट्रीय गेम्स में जीता गोल्ड
आज कर सकते हैं सचिन के रेकॉर्ड की बराबरी
विराट कोहली ने वनडे में अब तक 48 शतक लगाए हैं। अब वह सचिन तेंदुलकर के 49 शतक से एक सेंचुरी दूर है। फैंस को उम्मीद है कि आज अपने 35वें जन्मदिन पर वह सचिन के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। बता दें कि कोहली ने अब तक 111 टेस्ट में 8676 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक आए हैं। वहीं, कोहली ने 288 वनडे में 13525 रन बनाए हैं। वनडे में उनके बल्ले से 48 शतक निकले हैं। इसी तरह उन्होंने 115 टी20 में 4008 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक विराट कोहली ने 31 हजार से अधिक रन बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें