क्रिकेट

Virat Kohli Birthday: जब रातभर फूट-फूटकर रोते रहे विराट कोहली, जानें क्या हुआ था उस रोज

Virat Kohli 35th Birthday: विराट कोहली आज अपना 35वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। भले ही आज वह क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़े स्टार हों, लेकिन इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष छिपा है। विराट ने खुद वह किस्‍सा सुनाया था, जब अच्‍छे प्रदर्शन के बावजूद उन्‍हें टीम में नहीं चुना और वह रात भर रोते रहे।

Nov 05, 2023 / 09:52 am

lokesh verma

जब रातभर फूट-फूटकर रोए थे विराट कोहली, उनके करियर का सबसे खराब दिन।

Virat Kohli 35th Birthday: भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट की दुनिया में किंग कोहली युवाओं के रोल मॉडल हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने शुरुआती दौर में कोहली ने काफी संघर्ष किया था। 2008 में भारत ने उनकी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता और उसके बाद 2008 में ही उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। 18 अगस्त 2008 को कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच खेला था। उसके बाद वह भारत की रन मशीन के नाम से मशहूर हुए और बड़े-बड़े दिग्गजों के रेकॉर्ड तोड़ डाले। भले ही आज कोहली क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम हो, लेकिन इसके पीछे कड़ी मेहनत और संघर्ष है। कोहली ने खुद ऐसे ही एक किस्से का जिक्र करते हुए बताया था कि एक बार अच्‍छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में सिलेक्ट नहीं किया तो वह रात भर रोए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए एक दिलचस्‍प किस्सा सुनाया था। जब अच्‍छे प्रदर्शन के बाद भी उनका स्टेट टीम में चयन नहीं किया था, तो वह पूरी रात रोये थे। वह बहुत निराश हो गए थे और रात करीब तीन बजे तक रोते रहे थे। कोहली को यकीं नहीं हो रहा था कि आखिर सिलेक्टर्स उन्‍हें कैसे रिजेक्ट कर सकते हैं।

आज तक नहीं पता, क्‍यों रिजेक्ट किया?

कोहली ने बताया कि उन्‍होंने सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। मेरे प्रदर्शन से सभी लोग बेहद खुश थे। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया। इसको लेकर उन्होंने कोच से 2 घंटे तक बात भी की थी। आखिर ऐसा उनके साथ क्यों हुआ उन्हें आज तक इसका पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि जहां धैर्य और समर्पण हो, वहां प्रोत्साहन खुद आता है और सफलता भी मिलती है।

यह भी पढ़ें

मां बनने के बाद शानदार वापसी करते हुए चानू ने 37वें राष्ट्रीय गेम्स में जीता गोल्‍ड



आज कर सकते हैं सचिन के रेकॉर्ड की बराबरी

विराट कोहली ने वनडे में अब तक 48 शतक लगाए हैं। अब वह सचिन तेंदुलकर के 49 शतक से एक सेंचुरी दूर है। फैंस को उम्‍मीद है कि आज अपने 35वें जन्‍मदिन पर वह सचिन के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। बता दें कि कोहली ने अब तक 111 टेस्ट में 8676 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनके बल्‍ले से 29 शतक आए हैं। वहीं, कोहली ने 288 वनडे में 13525 रन बनाए हैं। वनडे में उनके बल्‍ले से 48 शतक निकले हैं। इसी तरह उन्‍होंने 115 टी20 में 4008 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक विराट कोहली ने 31 हजार से अधिक रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें

विराट के जन्मदिन के लिए ईडन गार्डंस में खास तैयारी, कोहली देंगे रिटर्न गिफ्ट

Hindi News / Sports / Cricket News / Virat Kohli Birthday: जब रातभर फूट-फूटकर रोते रहे विराट कोहली, जानें क्या हुआ था उस रोज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.