रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को हराकर किंग कोहली को जीत का तोहफा देना चाहेगी। विराट कोहली के 35वें बर्थडे पर ईडन गार्डंस में लेजर शो के साथ आतिशबाजी भी की जाएगी। बंगाल क्रिकेट संघ ने कोहली के जन्मदिन के मौके पर फैंस को मुफ्त मास्क बांटने की योजना बनाई है। इस मैच के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं। ऐसे में स्टेडियम के खचा-खच भरा रहने की उम्मीद है।
‘कोहली के लिए इस दिन को खास बनाना चाहते हैं’
बंगाल क्रिकेट संघ ने मैच से पहले स्पेशल केक काटने के साथ ही किंग कोहली को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने की योजना भी बनाई है। संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि हम कोहली के लिए इस दिन को खास बनाना चाहते हैं। इसके लिए आईसीसी से मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है। बता दें कि संघ ने नवंबर 2013 में जब सचिन तेंदुलकर ने अपना 199वां टेस्ट खेला था, तब भी ऐसा ही आयोजन किया था।
वर्ल्ड कप में खूब रन बना रहे किंग कोहली
वर्ल्ड कप में रन मशीन विराट कोहली का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। कोहली वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे पायदान पर हैं। अब तक कोहली ने 6 मैचों में 88.50 की एवरेज से 354 रन बनाए हैं। भारतीय फैंस को उम्मीद हैं कि कोहली के बल्ले से बर्थडे के दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारी आएगी।