27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SA: केएल राहुल हैं टीम इंडिया के ‘मैन ऑफ क्राइसिस’, बैटिंग कोच राठौड़ ने गिनाईं खासियतें

IND vs SA 1st Test: भारतीय कोच विक्रम राठौर ने केएल राहुल को टीम इंडिया का 'संकटमोचक' बताया है। राठौड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से हमारे लिए 'मैन ऑफ क्राइसिस' हैं। हर बार कठिन परिस्थितियां में ज्यादातर समय वह टीम के लिए खड़ा रहते हैं।

2 min read
Google source verification
kl_rahul_batting.jpg

IND vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई, लेकिन केएल राहुल के नाबाद अर्धशतक की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंच गया। मैच के बाद भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने केएल राहुल की इस शानदार पारी की जमकर तारीफ की। अफ्रीकी तेज आक्रमण से निपटने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को पहले दिन खूब संघर्ष करना पड़ा। टॉप ऑर्डर के जल्द पवेलियन लौट जाने के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर थी। 100 रन के भीतर चार विकेट गिर चुके थे। फिर, केएल राहुल क्रीज पर आए। उन्होंने एक छोर को संभाले रखा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक राहुल नाबाद 70 रन बना चुके हैं। उन्होंने 105 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए हैं।

भारतीय कोच विक्रम राठौर ने केएल राहुल को टीम इंडिया का 'संकटमोचक' बताया है। राठौड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से हमारे लिए 'मैन ऑफ क्राइसिस' हैं। हर बार कठिन परिस्थितियां में ज्यादातर समय वह टीम के लिए खड़ा रहते हैं। राहुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उन परिस्थितियों को वास्तव में अच्छी तरह से संभालते हैं। उन्हें पता है कि अच्छी बॉल्स को डिफेंड करना है। जबकि खराब बॉल्स पर रन बनाना है।

'बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां कठिन थीं'

कोच राठौर ने कहा कि बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां कठिन थीं। लंच तक हम तीन विकेट गंवा चुके थे और स्कोर मात्र 91 रन था। कोहली और अय्यर के बीच अच्छी साझेदारी हुई। कोच का मानना है कि शुरुआती पतन के बावजूद भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक शानदार वापसी की। बारिश से बाधित पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने 8 विकेट पर 208 रन बना लिए। केएल राहुल 70 रनों पर नाबाद हैं।

यह भी पढ़ें : स्लेज करने पर मार्को जानसेन को केएल राहुल ने दिया ऐसा जवाब, जिंदगी भर नहीं भूलेंगे