क्रिकेट

विजय हजारे ट्रॉफी 2021: दिल्ली को हराकर सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश, बल्ले से चमके उपेन्द्र यादव

-उपेंद्र यादव के शानदार शतक और करन शर्मा घातक गेंदबाज की बदौलत उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को 46 रनों से हराया।-दिल्ली की तरफ से ललित यादव ने 78 गेंदों पर सर्वाधिक 61 रन बनाए।-विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
 

Mar 09, 2021 / 10:30 pm

भूप सिंह

नई दिल्ली। उपेंद्र यादव (112) (upendra yadav) के शतक और कप्तान करन शर्मा (karan sharma) (83) के अर्धशतक तथा यश दयाल (yash dayal) (3/53) की सधी हुई गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली को 46 रनों से हरा दिया। उत्तर प्रदेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उपेंद्र के 101 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 112 रन तथा करन के 100 गेंदों पर 11 चौकों के सहारे 83 रन की पारी की मदद से 50 ओवर में सात विकेट पर 280 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली 48.1 ओवर में 234 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की तरफ से ललित यादव ने 78 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से सर्वाधिक 61 रन बनाए।

महिला क्रिकेट रैंकिंग : वनडे में 17वें स्थान पर पहुंचीं हरमनप्रीत, वनडे मैचों का किया शतक पूरा

उत्तर प्रदेश की पारी में उपेंद्र और करन के अलावा समीर चौधरी 35 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि माधव कौशिक ने 16 और अक्श्दीप नाथ ने 15 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से कप्तान प्रदीप सांगवान ने दो, सिमरजीत सिंह ने दो, कुलवंत खेजरोलिया और ललित ने एक-एक विकेट लिया।

2nd ODI: भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को दी 9 विकेट से करारी मात, झूलन और स्मृति मंधाना चमकी

दिल्ली की पारी में ललित के अलावा अनुज रावत ने 47, हिम्मत सिंह ने 39, सांगवान ने 26 और नीतीश राणा ने 21 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की ओर से यश के अलावा आकीब खान ने दो, अक्शदीप ने दो, शिवम मावी ने एक और शिवम शर्मा ने एक विकेट लिया।

 

https://twitter.com/Paytm?ref_src=twsrc%5Etfw

पृथ्वी के शतक से मुंबई सेमीफाइनल में पहुंचा
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (नाबाद 185) और यशस्वी जायसवाल (75) की शानदार पारियों से मुंबई ने यहां पालम ए स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंगलवार को सौराष्ट्र को नौ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए समर्थ व्यास के 71 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 90 और विश्वराज जडेजा के 69 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के के सहारे 53 रन की पारी बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट पर 284 रन बनाए।

जो रूट को मात दे अश्विन ने अपने नाम किया आईसीसी का यह बड़ा अवॉर्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने पृथ्वी के 123 गेंदों पर 21 चौकों और सात छक्के की मदद से नाबाद 185 और यशस्वी के 104 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के के सहारे 75 रन तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए हुई 238 रनों की मजबूत साझेदारी से मुंबई ने 41.5 ओवर में एक विकेट पर 285 रन बनाकर एकतरफा अंदाज में मैच जीत लिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / विजय हजारे ट्रॉफी 2021: दिल्ली को हराकर सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश, बल्ले से चमके उपेन्द्र यादव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.