क्रिकेट

VHT 2024-25: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अर्शदीप सिंह ने बल्ले से मचाया हाहाकार, ऋतुराज गायकवाड़ की टीम के खिलाफ कर दी छक्के-चौकों की बारिश

VHT 2024-25: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले संभावित खिलाड़ी पूरी ताकत झोंक रहें हैं ताकि वह टीम में जगह बना सकें।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 05:41 pm

Vivek Kumar Singh

VHT 2024-25: शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के तीसरे क्वार्टर फाइनल में पंजाब और महाराष्ट्र की टीमें आमने सामने हुईं। इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी की और 275 रन बनाए। 276 रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम 205 रन ही बना सकी। इन 205 रनों में 49 रन तो सिर्फ अर्शदीप सिंह के थे, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की बाद धमाकेदार बल्लेबाजी कर सबको हैरान कर दिया। अर्शदीप ने अपनी पारी में 3 छक्के और 3 ही चौके लगाए। उन्होंने 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। इस गेंदबाजी की बल्लेबाजी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुने जाने वाली टीम से पहले चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर आकर्षित किया होगा।

अर्शिन कुलकर्नी ने जड़ा शतक

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और अर्शिन कुलकर्णी ने पारी की शुरुआत की। गायकवाड़ को पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। उन्होंने सिद्धेश वीर को भी बिना खाता खोले आउट कर महाराष्ट्र की शुरुआत खराब कर दी। इसके बाद अर्शिन को अंकित बावने का साथ मिला और दोनों ने टीम को 150 के पार पहुंयाया। बावने 60 रन बनाकर नमन धीर का शिकार हुए लेकिन अर्शिन जमे रहे और अपना शतक पूरा किया। अर्शदीप सिंह ने उन्हें 107 के स्कोर पर आउट कर बड़ी सफलता दिलाई। आखिरी के ओवरों में नीखिल नाइक और सत्यजीत ने टीम को 275 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
276 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 79 रन पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गए। प्रभसिमरन सिंह 14, अभिषेक शर्मा 19, नेहाल वढेरा 6 और रमनदीप सिंह 2 रन बनाकर आउट हुए। अनमोलप्रीत सिंह ने कुछ देर टिकने की कोशिश की लेकिन मुकेश चौधरी ने उन्हें भी आउट कर पंजाब की हार सुनिश्चित कर दी। आखिरी में अर्शदीप सिंह ने छोटा सा धमाका किया और महाराष्ट्र के खेले में कलबली मचाई। उन्होंने 39 गेंदों में 3 छक्के और 3 ही चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेली। उनके आउट होते ही पंजाब की पूरी टीम 45वें ओवर में ही 205 रन पर ढेर हो गई।

12 जनवरी तक टीम की करनी है घोषणा

पंजाब भले ही हार गई हो लेकिन अर्शदीप की इस पारी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले गेंदबाजों को वॉर्निंग दे दी है। दुबई की पिच पर अगर जरूरत पड़ी तो अर्शदीप सिंह ने अपनी झलक से दिखा दिया है कि वह भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। 12 जनवरी तक सभी 8 टीमों को अपनी टीम घोषित करनी है। ऐसे में देखना होगा कि कब तक सभी टीमें अपने दल की घोषणा करती हैं।
ये भी पढ़ें: श्रीलंकाई गेंदबाजों ने की घातक गेंदबाजी, 21 रन पर समेट दी न्यूजीलैंड की आधी टीम

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / VHT 2024-25: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अर्शदीप सिंह ने बल्ले से मचाया हाहाकार, ऋतुराज गायकवाड़ की टीम के खिलाफ कर दी छक्के-चौकों की बारिश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.