अर्शिन कुलकर्नी ने जड़ा शतक
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और अर्शिन कुलकर्णी ने पारी की शुरुआत की। गायकवाड़ को पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। उन्होंने सिद्धेश वीर को भी बिना खाता खोले आउट कर महाराष्ट्र की शुरुआत खराब कर दी। इसके बाद अर्शिन को अंकित बावने का साथ मिला और दोनों ने टीम को 150 के पार पहुंयाया। बावने 60 रन बनाकर नमन धीर का शिकार हुए लेकिन अर्शिन जमे रहे और अपना शतक पूरा किया। अर्शदीप सिंह ने उन्हें 107 के स्कोर पर आउट कर बड़ी सफलता दिलाई। आखिरी के ओवरों में नीखिल नाइक और सत्यजीत ने टीम को 275 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 79 रन पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गए। प्रभसिमरन सिंह 14, अभिषेक शर्मा 19, नेहाल वढेरा 6 और रमनदीप सिंह 2 रन बनाकर आउट हुए। अनमोलप्रीत सिंह ने कुछ देर टिकने की कोशिश की लेकिन मुकेश चौधरी ने उन्हें भी आउट कर पंजाब की हार सुनिश्चित कर दी। आखिरी में अर्शदीप सिंह ने छोटा सा धमाका किया और महाराष्ट्र के खेले में कलबली मचाई। उन्होंने 39 गेंदों में 3 छक्के और 3 ही चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेली। उनके आउट होते ही पंजाब की पूरी टीम 45वें ओवर में ही 205 रन पर ढेर हो गई।