क्रिकेट

विजय हजारे ट्रॉफी : जगदीसन, अपराजित और शाहरुख की बदौलत जीता तमिलनाडु

आईपीएल में इस साल चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़ने वाले रॉबिन उथप्पा ने केरल की ओर से खेलते हुए ओडिशा के खिलाफ 107 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, तमिलनाडु के लिए नारायण जगदीशन ने 101 और शाहरुख खान ने 36 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली…..

Feb 20, 2021 / 11:34 pm

भूप सिंह

नई दिल्ली। गुरकीरत सिंह मान (Gurkeerat Singh) की नाबाद 139 रन की पारी उस समय बेकार चली गई जब तमिलनाडु ने पंजाब को विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप-बी मैच में पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया। मान की 121 गेंदों पर 139 रन (14 चौके, 7 छक्के) की मदद से पंजाब ने 50 ओवर में चार विकेट पर 288 रन बनाए थे। हालांकि, तमिलनाडु ने एक ओवर शेष रहते जीत हासिल कर ली।

एयर इंडिया के एम्पलाइज पर भड़कीं शूटर मनु भास्कर, कार्रवाई की मांग की

नारायण जगदीशन (N Jagadeesan) (103 गेंदों में 101 रन) और बाबा अपराजित (115 गेंदों पर 88 रन) के बीच दूसरे विकेट के लिए 185 रनों की साझेदारी ने तमिलनाडु को आसान जीत दिला दी। अंत में, शाहरुख खान (Shahrukh Khan), जिन्होंने आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स के साथ 5.25 करोड़ रुपए का अनुबंध किया, ने अपनी बड़ी हिटिंग दिखाई। शाहरुख ने 36 गेंदों में 55 रन बनाए। इसमें सात चौके और एक six शामिल है।

मोटेरा स्टेडियम की भव्यता देखकर चकित हुए बेन स्टोक्स बोले-‘कुछ स्टेडियम ऐसे भी’

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 11.3 ओवर में 30 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, मान और प्रभसिमरन सिंह (84 गेंदों में 71, 4 चौके, 3 छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़कर पारी को फिर से जीवित कर दिया। संवीर सिंह ने 53 गेंदों पर 58 रन बनाए जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

पिच का रोना छोड़, इंग्लैंड को अपनी कमियों को सुधारना होगा : हुसैन

संक्षिप्त स्कोर :
पंजाब 50 ओवरों में 288/4 (गुरकीरत सिंह मान 139 रन नाबाद, प्रभसिमरन 71, संवीर 58 रन)। तमिलनाडु 49 ओवर में 289/4 (एन जगदीशन 101, बी अपराजित 88, शाहरुख खान 55 नाबाद)।

Hindi News / Sports / Cricket News / विजय हजारे ट्रॉफी : जगदीसन, अपराजित और शाहरुख की बदौलत जीता तमिलनाडु

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.