नौ राज्यों के बीच नंबर वन-
बिहार के साथ-साथ इस बार बीसीसीआई ने 8 अन्य नए राज्यों को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की मंजूरी दी थी। इन सभी 9 राज्यों को प्लेट समूह में स्थान दिया गया था। इस ग्रुप में बिहार, उत्तराखंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पांडिचेरी, नागालैंड, मिजोरम और सिक्कम की टीम है।
आज बिहार ने दर्ज की चौथी जीत-
इस टूर्नामेंट में बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच शुक्रवार को गुजरात के जीएस पटेल स्टेडियम नाडियाद में मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को पांच विकेट के अंतर से मात दी। इस जीत के साथ ही बिहार के खाते में 18 अंक हो गए है। बताते चले कि एक जीत पर टीम को चार अंक मिलता है। बिहार को चार जीत से 16 अंक और एक ड्रॉ के दो अंक मिले है। 18 अंकों के साथ बिहार प्लेट टीम समूह में सबसे ऊपर है। दूसरे स्थान पर उत्तराखंड (12), तीसरे स्थान पर मणिपुर (10), चौथे स्थान पर अरुणाचल प्रदेश (10) है।
बेहतरीन प्रदर्शन रहने की उम्मीद –
बिहार की ओर से स्टार ऑल राउंडर केशव कुमार गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही मुजफ्फरपुर के विकेट कीपर बल्लेबाज विकास रंजन और बबलु कुमार ने भी कई यादगार पारियां खेली है। बिहार के खिलाड़ी जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, उसे देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहने वाले है।