क्रिकेट

37 साल की उम्र में वेणुगोपाल राव ने लिया संन्यास, टीम इंडिया के लिए खेले सिर्फ 16 वनडे मैच

वेणुगोपाल राव ( Venugopal Rao ) ने भारत के लिए सिर्फ 16 वनडे मैच खेले।
साल 2006 में वेणुगोपाल राव ( Venugopal Rao ) ने अपने करियर का आखिरी मैच खेला था।

Jul 31, 2019 / 09:13 am

Kapil Tiwari

नई दिल्ली। टीम इंडिया के लिए साल 2006 में अपना आखिरी वनडे मैच खेलने वाले वेणुगोपाल राव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 37 साल के वेणुगोपाल राव आंध्र प्रदेश के लिए रणजी क्रिकेट खेलते थे। मंगलवार को आंध्र प्रदेश क्रिकेट संघ ने ही उनकी रिटायरमेंट की घोषणा की। क्रिकेट संघ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘आंध्र प्रदेश रणजी टीम के पूर्व कप्तान तथा भारत की तरफ से 16 वनडे और आईपीएल में 65 मैच खेलने वाले वाई वेणुगोपाल राव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। ’’

पृथ्वी शॉ डोपिंग टेस्ट में हुए फेल, BCCI ने नवंबर तक लगाया बैन

1 साल भी नहीं चल सका वेणुगोपाल राव का करियर

मूल रूप से विशाखापट्टनम के वेणुगोपाल राव ने भारत की तरफ से वनडे में जो 11 पारियां खेली उनमें उन्होंने 218 रन बनाये जिसमें एक अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 30 जुलाई 2005 को दांबुला में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस मैच में उन्होंने 38 रन की पारी खेली थी। वेणुगोपाल राव खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया के लिए ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए और 23 मई 2006 को उन्होंने अपने करियर का आखिरी मैच खेला। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला।

एशेज के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी खबर, पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे ख्वाजा और पैटिन्सन

Venugopal Rao

वेणुगोपाल राव का फर्स्ट क्लास करियर

मध्यक्रम के बल्लेबाज वेणुगोपाल राव ने 121 फर्स्ट क्लास मैचों में 40.93 की औसत से 7081 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 228 रन था। वहीं 137 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 4110 रन बनाए थे और नाबाद 115 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। वेणुगोपाल आईपीएल के पहले सीजन में डेक्कन चार्जस की तरफ से खेल चुके हैं। 2009 में भी वो इसी टीम के साथ जुड़े रहे। 2011 में एक बार फिर से उन्हें दिल्ली की टीम ने 70 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद 2014 सीजन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 55 लाख में अपनी टीम में शामिल किया पर बाद में उन्हें रीलिज कर दिया गया। वेणुगोपाल ने 83 टी 20 मैचों में 23.55 की औसत से 1390 रन बनाए थे। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में नाबाद 71 रन उनकी बेस्ट पारी रही थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / 37 साल की उम्र में वेणुगोपाल राव ने लिया संन्यास, टीम इंडिया के लिए खेले सिर्फ 16 वनडे मैच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.