17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aamer Sohail से विवाद पर Venkatesh Prasad बोले, वह थप्पड़ ही तो था

Venkatesh Prasad ने कहा कि उस समय खुद को शांत बनाए रखना होता है। यह सुनिश्चित करना होता है कि आप मैच में हैं और अच्‍छा कर सकते हैं।

3 min read
Google source verification
venkatesh prasad reveals about sledging incident with aamer sohail

venkatesh prasad reveals about sledging incident with aamer sohail

नई दिल्‍ली : भारत और पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) के बीच विश्व कप (ICC Cricket World Cup) में जितने भी मुकाबले हुए हैं, उनमें से हर मैच में जीत टीम इंडिया (Team India) के हिस्से आई है। लेकिन यह सारी जीत बहुत आसानी से नहीं मिली है। करीब-करीब हर मैच हाईवोल्‍टेज रहा है। हर मैच के दौरान दोनों टीमों के साथ-साथ दोनों देशों के प्रशंसकों की सांस भी टंगी रहती है। मैच के दौरान खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव आ जाता है। इस कारण तनाव में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच विवाद और गर्मागर्मी भी देखने को मिलती है। ऐसा ही एक मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 1996 विश्व कप (ICC Cricket World Cup 1996) में खेला गया था। इस मैच में आमिर सोहेल (Amir Sohail) और वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) के बीच जबरदस्त विवाद हो गया था, जो क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ दिग्गजों के बीच भी आज तक चर्चा में है। इस पर बात करते हुए कुछ दिन पहले ही पाकिस्‍तान दिग्‍गज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने कहा था कि वह खुद उस मैच में सोहेल के व्‍यवहार को देखकर हैरान थे। अब इस मुद्दे पर वेंकटेश प्रसाद का भी बयान आया है कि वास्तव में उस दिन हुआ क्या था।

ICC Rankings : Jason Holder ने किया कमाल, 20 साल से विंडीज का कोई खिलाड़ी नहीं कर सका था ऐसा

अश्विन के साथ बातचीत में किया खुलासा

उस मैच में वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर कवर के क्षेत्र में आमिर सोहेल ने चौका जड़ कर गेंदबाज की तरफ अंगुलियों से इशारा कर कहा था कि वह अगली गेंद पर फिर बाउंड्री मारने जा रहे हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। इसकी अगली गेंद पर वेंकटेश ने आमिर सोहेल को बोल्ड मार दिया। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ यू-ट्यूब शो में बात करते हुए वेंकटेश ने कहा उस दिन को याद करते हुए कहा कि वह वास्तव में एक थप्‍पड़ जैसा ही था। वेंकटेश प्रसाद ने बताया कि पहली गेंद पर वह आमिर सोहेल से बाउंड्री की उम्‍मीद नहीं कर रहे थे। वेंकटेश ने कहा कि सोहेल ने उनकी गेंद पर बाउंड्री लगाने के बाद अपना बल्‍ला और अंगुली दिखाकर बाउंड्री की तरफ इशारा किया और बोले अगली गेंद पर फिर बाउंड्री लगाएंगे। वेंकटेश ने कहा कि उन्होंने सिर्फ सोहेल की बात सुनी और कुछ शब्‍द कह कर वापस आ गए। सईद अनवर (Saeed Anwar) के 48 रन पर आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर सोहेल भी बोल्‍ड होकर चलते बने।

उस दिन बेहद लय में थे आमिर सोहेल

आमिर ने बताया कि 35 हजार लोगों के बीच यह हाई वोल्‍टेज मैच खेला जा रहा था। इस घटना से पहले वह बाउंड्री लाइन पर खड़े थे। वह देख रहे थे। आमिर जबरदस्त धुनाई कर रहे थे। वह पूरे लय में दिख रहे थे। ऐसा लग रहा था कि अगर वह विकेट पर जमे रहे तो मैच 45 ओवर में ही खत्‍म हो जाएगा। वेंकटेश ने बताया कि तब वह दर्शकों की तरफ देख रहे थे। वे विश्‍वास नहीं कर पा रहे थे कि ये क्‍या हो रहा है।

Jermaine Blackwood को शतक से चूकने का नहीं है मलाल, जीत के वक्त क्रीज पर न होने का अफसोस

शांत रखा खुद को

वेंकटेश ने कहा कि उस समय खुद को शांत बनाए रखना होता है। यह सुनिश्चित करना होता है कि आप मैच में हैं और अच्‍छा कर सकते हैं। वेंकटेश ने कहा कि जब वह चौका खाने के बाद वापस आ रहे थे, तब उनके दिमाग में काफी सारे ख्‍याल आ रहे थे। उन्होंने सोचा कि उन्होंने जिसका जिंदगीभर अभ्‍यास किया है, वह क्‍या है। इसके बाद उन्होंने खुद का उत्‍साह बढ़ाया। अपनी कूलनेस बनाए रखी, जो पिछली गेंद पर नहीं रख सके थे। बता दें कि पाकिस्‍तान भारत के हाथों यह मुकाबला 39 रनों से हार गया था।