वेंकटेश अय्यर को गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने रिलीज कर दिया था, लेकिन बाद में 23.75 करोड़ की फीस पर वापस ले लिया। वह इस साल नीलामी में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने ₹27.00 करोड़ में टीम में शामिल किया। इसके बाद श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में साइन किया है।
वेंकटेश अय्यर पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के विजयी अभियान के दौरान सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल फाइनल में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाया था।
यह भी पढ़े: IPL Mega Auction 2025: युजवेंद्र चहल की बल्ले-बल्ले, पंजाब किंग्स ने स्पिनर के लिए इतने करोड़ रुपए खर्च किए वेंकटेश अय्यर ने 2021 में आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने आईपीएल में अब तक 50 मैच खेले हैं, जिसमें 137.13 की स्ट्राइक और 31.57 की औसत से कुल 1326 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में एक शतक और कुल 11 अर्द्धशतक ठोके हैं। 2023 उनके लिए शानदार रहा था, जहां उन्होंने एक सीजन में सर्वाधिक 404 रन बनाए थे। 2023 सीजन में ही उन्होंने शतक लगाया था और 2 अर्द्धशतकीय पारी भी खेली थी।