इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक पॉडकास्ट कार्यक्रम के दौरान खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर विवादित बयान दिया। माइकल वॉन ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा अपना दिमाग खो चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि पुजारा अपनी तकनीक भी भूल गए हैं। माइकल वॉन का कहना है कि पुजारा केवल क्रीज पर खड़े होने के लिए खेलते हैं। एंडरसन ने उनको शानदार तरीके से आउट किया। गेंद काफी अच्छी तरह से स्विंग हो रही थी और पुजारा के ऊपर दबाव।
खराब फॉर्म से जूझ रहे पुजारा
टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हेडिंग्ले टेस्ट में भी उन्होंने सिर्फ एक ही रन बनाया और आउट हो गए। पुजारा ने करीब दो साल पहले शतक लगाया था। इसके बाद वर्ष 2020 से ही चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म काफी खराब रहा है। इस दौरान पुजारा ने 25 से कम की औसत से बल्लेबाजी की है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी अब तक उन्होंने कोई कमाल नहीं दिखाया। पुजारा के अलावा कप्तान विराट कोहली भी पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
वॉन ने रोहित शर्मा की बैटिंग पर भी किया कमेंट
चेतेश्वर पुजारा के अलावा माइकल वॉन ने टीम इंडिया के बल्लेबाज और उनकी बल्लेबाजी पर भी टिप्पणी की। वॉन ने कहा कि स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छे शॉट्स नहीं खेले। वॉन का लगता है कि टीम इंडिया थोड़ा फंस सी गई। उन्होंने रोहित शर्मा की बैटिंग पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को देखकर आश्चर्य हुआ। उन्होंने कहा कि रोहित बहुत ही शानदार प्लेयर हैं लेकिन वह भी सिर्फ विकेट पर खड़ा होने के लिए संघर्ष कर रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि रविंद्र जडेजा भी संघर्ष कर रहे थे और ऋषभ पंत ने हाफ शॉट ही खेला।