क्रिकेट

मुसलमानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर उस्मान ख्वाजा ने पीएम कैंडीटेट को लताड़ा, बताया घटिया इंसान

ख्वाजा ने आगामी चुनाव में पीएम पद के उम्मीदवार और वर्तमान में विपक्ष के नेता पीटर डटन को आड़े हाथ लिया है और उन्हें इस्लामोफोबिक बताया है।

नई दिल्लीJul 04, 2024 / 06:50 pm

Siddharth Rai

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा क्रिकेट के अलावा अपने ओपिनियन को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हालही में ख्वाजा ने अपने देश ऑस्ट्रेलिया की राजनीति को लेकर एक ट्वीट किया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में ख्वाजा ने आगामी चुनाव में पीएम पद के उम्मीदवार और वर्तमान में विपक्ष के नेता पीटर डटन को आड़े हाथ लिया है और उन्हें इस्लामोफोबिक बताया है।

लिबरल पार्टी ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया के नेता डटन ने हालही में मुसलमानों पर आपत्तीजनक टिप्पणी की थी। डटन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर यह सरकार वापस आई तो वह माइनॉरिटी सरकार होगी और इसमें पश्चिमी सिडनी से मुस्लिम उम्मीदवार शामिल होंगे। इसपर ख्वाजा ने लिखा, ‘पश्चिमी सिडनी में पले-बढ़े एक मुस्लिम के रूप में मुझे प्रधानमंत्री पद के कैंडीटेट के मुंह से यह टिप्पणी बेहद अपमानजनक लगती है। कट्टरता अपने चरम पर है और यह इस्लामोफोबिया को बढ़ावा दे रहे हैं।’

बता दें कुछ महीने पहले ख्वाजा ने गाजा के समर्थन में अपने जूतों पर संदेश लिखा था। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। ख्वाजा ने अपने जूते पर ‘आल लाइव्स आर इकवल’ और ‘फ्रीडम इज ह्यूमन राइट’ लिखा था। ख्वाजा से जब जूतों पर लिखे संदेश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, ‘मेरा कोई एजेंडा नहीं था। मैं उस बात पर रोशनी डालना चाहता था जिसका मैं धुर समर्थक हूं और मैने सम्मानजनक तरीके से ऐसा किया। मैंने जूतों पर जो लिखा, उसके बारे में मैं लंबे समय से सोचता आया हूं। मैंने मजहब को इससे परे रखा। मैं मानवता के मसले पर बात कर रहा था।’

Hindi News / Sports / Cricket News / मुसलमानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर उस्मान ख्वाजा ने पीएम कैंडीटेट को लताड़ा, बताया घटिया इंसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.