2006 के बाद एशिया में दोहरा शतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई
इसके अलावा वह 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ जेसन गिलेस्पी के प्रसिद्ध 201 नाबाद के बाद एशिया में दोहरा शतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बन गए। टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले अन्य खिलाड़ी मैथ्यू हेडन (चेन्नई में भारत के खिलाफ नाबाद 201), डीन जोन्स (1986 में मद्रास में बराबरी पर रहे टेस्ट में भारत के खिलाफ 210 रन), ग्रेग चैपल 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में 235 रन और मार्क टेलर 1998 में पेशावर में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 334 रन हैं।ऑस्ट्रेलिया बेहद मजबूत स्थिति में
ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 589/5 पर बल्लेबाजी कर रहा है, जिसमें ख्वाजा ने 234 रन, स्टीव स्मिथ ने 141 रन और डेब्यूटेंट जोश इंगलिस ने 102 की पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बारिश के कारण समय से पहले खेल समाप्त होने के बाद आज दूसरे दिन 15 मिनट पहले खेल शुरू करके 330/2 से फिर से शुरुआत की थी। यह भी पढ़ें