लॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब जॉनी बेयरस्टो ने शॉट खेला और बैट क्रीज पर रखे बगैर साथी खिलाड़ी से बात करने आगे बढ़ गए। इसी का फायदा उठाते हुए विकेटकीपर एलेक्स केरी ने गेंद स्टंप पर मारी तो अंपायर ने बेयरस्टो को आउट दे दिया। इसे खेल भावना के विपरीत मानते हुए कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि वह इस तरह से जीत नहीं चाहते। इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम भी इससे नाखुश दिखे।
ख्वाजा और वॉर्नर भिड़े
आखिरी दिन पहले सेशन के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी जब पवेलियन लौट रहे थे तो एमसीसी के सदस्यों उन्हें अपशब्द कहे। इसका वीडियो वायरल भी हो रहा है, जिसमें उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की अधिकारियों से जमकर बहस हो रही है। ख्वाजा ने बाद में कहा कि यह काफी निराशाजनक था। लॉर्ड्स उनकी पसंदीदा जगहों में से एक है। हमें यहां हमेशा सम्मान मिलता रहा है, लेकिन आज ऐसा नहीं था।
यह भी पढ़ें
ऋषभ पंत वापसी के तुरंत बाद नहीं कर पाएंगे विकेटकीपिंग, BCCI अधिकारी ने दी जानकारी
ख्वाजा बोले- अंपायर का निर्णय ही अंतिम
जॉनी बेयरस्टो के आउट होने को लेकर ख्वाजा ने कहा कि यह फैसला हमारे नहीं अंपायर के हाथ में था। अंपायर अगर डेड बॉल देते तो हम उस फैसले को भी मानते। जैसे मिचेल स्टार्क द्वारा बेन डकेट का कैच लेने पर थर्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया था। उन्होंने कहा कि कई बार हम फैसले से असहमत होते हैं, लेकिन अंतिम निर्णय अंपायर का ही होता है। बेयरस्टो के आउट होने पर स्टुअर्ट ब्रॉड भी काफी गुस्सा थे। उन्होंने इसे लेकर एलेक्स केरी पर भड़ास भी निकाली थी।
काफी गुस्से में नजर आए ब्रॉड
ख्वाजा ने मैच के बाद कहा कि वह स्टुअर्ट ब्रॉड को पसंद करते हैं। खेलते समय हमेशा ब्रॉड के चेहरे पर मुस्कान रहती है. लेकिन इस मैच के दौरान काफी गुस्से में थे। बता दें कि अब एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट 6 जुलाई से लीड्स में खेला जाएगा। इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा कि वह बाकी तीनों मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें