scriptUSA vs WI: वेस्टइंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से रौंदा, सिर्फ 65 गेंदों में जीता मैच | usa vs wi t20 world cup 2024 super 8 match west indies beat america by 9 wickets | Patrika News
क्रिकेट

USA vs WI: वेस्टइंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से रौंदा, सिर्फ 65 गेंदों में जीता मैच

USA vs WI: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की सुपर स्‍टेज में आज बारबाडोस में अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच अहम मुकाबला खेला गया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अमेरिका सिर्फ 128 रन बनाकर ढेर हो गई। 129 रन के मामूली लक्ष्‍य को वेस्‍टइंडीज ने महज 65 गेंदों पर हासिल करते हुए शानदार जीत दर्ज की।

नई दिल्लीJun 22, 2024 / 09:27 am

lokesh verma

USA vs WI
USA vs WI: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की सुपर स्‍टेज में आज शनिवार 22 जून को बारबाडोस में अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच अहम मुकाबला खेला गया। वेस्‍टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 128 रन बनाकर ढेर हो गई। 129 रने के मामूली लक्ष्‍य को वेस्‍टइंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर महज 10.5 ओवर में हासिल करते हुए शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही विंडीज ने सेमीफाइनल की रेस में पहले कदम बढ़ा दिया है।

अमेरिका 128 रन पर ढेर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की पारी 19.5 ओवर में महज 128 रन पर ढेर हो गई। अमेरिका के लिए एंड्रीज गौस ने सर्वाधिक 29 रन की पारी खेली तो नितीश कुमार ने 20 रन बनाए। इसके अलावा अन्‍य कोई बल्‍लेबाज 20 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज और रसेल ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

वेस्‍टइंडीज की विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी

अमेरिका के 129 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी वेस्‍टइंडीज ने विस्‍फोटक शुरुआत की और टार्गेट को सिर्फ 65 गेंदों पर हासिल कर लिया। वेस्‍टइंडीज के लिए शाई होप ने 39 गेंदों पर 8 चौके और 4 चौकों की मदद से नाबाद 82 रन की तूफानी पारी खेली और निकोलस पूरन 12 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। 

Hindi News / Sports / Cricket News / USA vs WI: वेस्टइंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से रौंदा, सिर्फ 65 गेंदों में जीता मैच

ट्रेंडिंग वीडियो