USA vs IRE Match Drawn Pakistan Eliminated: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई है। हालांकि उनका आखिरी मुकाबला आयरलैंड के साथ होना बाकि है लेकिन बाबर आजम एंड कंपनी इस मैच को जीत कर भी अंक तालिका में अमेरिका से पीछे रह जाएगी। भारतीय टीम के साथ अमेरिका ने अगले दौर में जगह बना ली है और पाकिस्तान के साथ आयरलैंड और कनाडा बाहर हो गई हैं। सुपर 8 के मुकाबले 19 जून से शुरू होंगे और भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान से होगा।
फ्लोरिडा में बारिश की वजह से आई बाढ़ और फिर मैच के दिन सुबह से हुई बौछार की वजह से मैदान इतना गीला हो गया था और उसे सुखाया नहीं जा सका। तीन बार मैदान का निरिक्षण करने के बाद अंपायर्स ने 10.45 बजे एक बार और जायजा लेने का फैसला किया और जब मैदान का हालत मैच कराने लायक नहीं हुई तो मैच रद्द कर दिया गया। अब ग्रुप A से भारत और अमेरिका ने सुपर 8 में जगह बन ली है और कनाडा, आयरलैंड और पाकिस्तान की टीमें बाहर हो गई हैं। पाक तीसरी दिग्गज टीम बनी है जो इस वर्ल्ड कप के अगले दौर में जगह नहीं बना पाई। इससे पहले श्रीलंका और न्यूजीलैंड भी बाहर हो चुकी हैं।
अब सुपर 8 में सिर्फ 2 जगह खाली
फ्लोरिडा की पिच को कवर किया गया और मैदान पर सुपर शॉकर चलाए गए। मैदान को सुखाने के लिए ग्राउंड्स मैन लगे रहे लेकिन मैदान को मैच खेले जाने लायक नहीं बना सके। बीच में कई बार बुंदा बांदी ने खेल खराब करने का काम किया, जो पाकिस्तान पर भारी पड़ती रही। अब सभी फैंस की नजरें 19 जून से सुपर 8 के मुकाबले होंगी। 6 टीमें तय हो गई हैं और 2 स्थान अभी भी बाकी है और उम्मीद है कि बांग्लादेश और इंग्लैंड इन दो स्थानों पर कब्जा कर लेंगी।