scriptUSA vs ENG: आज हारी इंग्लैंड तो वर्ल्ड कप से हो जाएगी बाहर, अमेरिका आखिरी वार के लिए तैयार, जानें भारत में कब देखें लाइव | usa vs eng live streaming where to watch england vs vs america live telecast in india know channel details | Patrika News
क्रिकेट

USA vs ENG: आज हारी इंग्लैंड तो वर्ल्ड कप से हो जाएगी बाहर, अमेरिका आखिरी वार के लिए तैयार, जानें भारत में कब देखें लाइव

USA vs ENG Super 8 Live Streaming: 2022 टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन इंग्लैंड आज करो या मरो मुकाबले में अमेरिका का सामना करेगी। सबकी नजरें इस टीम पर टिकी हैं कि क्या यह टीम अपना खिताब डिफेंड करने लायक बचेगी भी या नहीं।

नई दिल्लीJun 23, 2024 / 03:35 pm

Vivek Kumar Singh

USA vs ENG Live Streaming
USA vs ENG Live Telecast in India: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अपने रोमांचक की चरम सीमा पर पहुंच चुका है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमें अंतिम 4 में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही हैं तो अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज जैसी टीमें अगले दौर में पहुंचने का दावा ठोक रही हैं। डिफेंडिंग चैंपियन के लिए आज बड़ा मुकाबला है, जहां वे हर हाल में जीतना चाहेंगी और हार गए तो खिताब डिफेंड करने का सपना यहीं टूट जाएगा। मुकाबला यूएसएस से है, जो पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर चुकी है।

USA vs ENG T20I मैच कब खेला जाएगा?

अमेरिका बनाम इंग्लैंड (America vs England) के बीच सुपर 8 का रोमांचक मुकाबला आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। यह मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा लेकिन भारत में रात को लाइव देखा जा सकता है।

USA vs ENG T20 मैच कहां खेला जाएगा?

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men’s T20 World Cup 2024) सुपर 8 में रविवार की रात अमेरिका का सामना डिफेंडिंग चैंपिनय इंग्लैंड से होगा। यह मैच बारबाडोस के ब्रीजटाउन में खेला जाएगा।

USA vs ENG Live Streaming कहां देखें?

अमेरिका बनाम इंग्लैंड (USA vs ENG) के बीच टी20 वर्ल्ड कप सुपर 8 का मुकाबला मोबाइल यूजर्स फ्री में लाइव देख सकते हैं। अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा।

USA vs ENG Live Telecast कहां देखें?

USA vs ENG के बीच मुकाबले के भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: अगर वेस्टइंडीज से हार गई साउथ अफ्रीका तो USA को हराकर भी इंग्लैंड हो जाएगी सेमीफाइनल से बाहर, जानें कैसे

Hindi News / Sports / Cricket News / USA vs ENG: आज हारी इंग्लैंड तो वर्ल्ड कप से हो जाएगी बाहर, अमेरिका आखिरी वार के लिए तैयार, जानें भारत में कब देखें लाइव

ट्रेंडिंग वीडियो