क्रिकेट

T20 World Cup 2024 से पहले USA ने दिखाई अपनी ताकत, कनाडा को धूल चटाकर सीरीज किया अपने नाम

अमेरिका की क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्डकप 2024 से पहले पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि उनकी तैयारी कैसे चल रही है और उन्हें कोई भी टीम कमजोर समझने की कोशिश न करें।

Apr 14, 2024 / 04:01 pm

Vivek Kumar Singh

USA vs Canada T20 Series 2024: ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्पलेक्स में खेले गए टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में 4 विकेट की जीत के बाद यूएसए ने टी20 वर्ल्डकप 2024 की अपनी तैयारियां तेज कर दी है। 5 टी20 मैचों की सीरीज में यूएसए ने पड़ोसी कनाडा पर 4-0 से जीत हासिल की। ह्यूस्टन में शनिवार को संयुक्त राज्य अमेरिका ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और आखिरी मुकाबले में जीत के साथ सीरीज का समापन किया। इस मुकाबले में कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए। अमेरिका की टीम ने आखिरी ओवर में 4 विकेट रहते ही 169 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
कनाडा के कप्तान साद बिन जफर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद मेहमान टीम बोर्ड पर 168 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
एरोन जॉनसन (33), हर्ष ठाकेर (38) और दिलप्रीत सिंह (33) के बल्लेबाजी प्रदर्शन ने कनाडा को 168 तक पहुंचा दिया। यूएसए के लिए सौरभ नेत्रवलकर 29 रन देकर एक, शैडली वान शल्कविक 42 रन देकर 2 और निसर्ग पटेल 22 रन देकर एक विकेट हासिल किए।
169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी संयुक्त राज्य अमेरिका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जल्द ऋषिव जोशी और साद ने शुरुआती विकेट लेकर मेजबान टीम का स्कोर 9 रन पर 3 विकेट कर दिया। इसके बाद नीतीश कुमार ने जिम्मेदारी संभाली और 64 की अपनी आतिशी पारी के दम पर यूएसए की जीत की उम्मीद बढ़ा दी। उनकी गेम-चेंजिंग पारी में चार चौके और चार छक्के शामिल थे। उनके आउट होने के बाद हरमीत सिंह और निसर्ग पटेल ने यूएसए की जीत सुनिश्ति कर दी।
नीतीश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले गेम में, यूएसए ने कनाडा के 132 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवर में हासिल कर छह विकेट से जीत हासिल की। दूसरे गेम में, यूएसए ने टी20I क्रिकेट में अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर (230) खड़ा किया। कनाडा इस मैच में 31 रन से हार गई। तीसरा T20I खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया और चौथे T20I में USA 14 रन की जीत के साथ विजयी रहा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024 से पहले USA ने दिखाई अपनी ताकत, कनाडा को धूल चटाकर सीरीज किया अपने नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.