उर्विल पटेल छह दिनों में अपना दूसरा टी20 शतक जड़ा। इस शतक ने उन्हें T20 क्रिकेट इतिहास में अगल-अलग मुकाबलों में 40 से कम गेंदों का सामना करते हुए दो शतक बनाने वाला पहला बल्लेबाज बना दिया। यह उपलब्धि पिछले हफ्ते त्रिपुरा के खिलाफ इसी मैदान पर बनाए गए रिकॉर्ड 28 गेंदों में शतक के बाद आई है।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: स्टार भारतीय बल्लेबाज को बस 310 रन की दरकार…. और टूट जाएगा यह बड़ा रिकॉर्ड
गुजरात से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। वहीं, 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की ओर से उर्विल पटेल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने महज 41 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 1 छक्के संग 115 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का ही कमाल था कि गुजरात ने 41 गेंद शेष रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। गुजरात ने 13.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए।त्रिपुरा खिलाफ 28 गेंद में ठोका था शतक
इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 27 नवंबर 2024 को खेले गए मैच में त्रिपुरा के खिलाफ उर्विल पटेल ने 156 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 गेंदों पर नाबाद 113 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने पारी के दौरान 12 छक्के और 7 चौके लगाए थे। इस पारी की बदौलत गुजरात ने मात्र 10.2 ओवर में जीत हासिल कर ली थी। इस मुकाबले में ही उन्होंने 28 गेंदों में शतक ठोका था, जोकि किसी भारतीय क्रिकेटर द्वारा टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक है। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 322.86 था, जो एस्टोनिया के साहिल चौहान के बाद दूसरे स्थान पर है, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में 27 गेंदों पर शतक बनाया था। उर्विल पटेल का तेजी से रन बनाने का शौक नया नहीं है। अपने पहले 28 गेंदों के T20 शतक से ठीक एक साल पहले उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ केवल 41 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल करते हुए भारतीय क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज लिस्ट ए शतक बनाया था।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का झूठ पकड़ा गया… भारत ही करेगा इस विश्व कप की मेजबानी