मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 6 टीम हिस्सा लेंगी। इस लीग के सभी मुकाबले कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस टी20 लीग में सिर्फ उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे। एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ियों को शामिल करने की योजना है। बीसीसीआई से अनुमति मिलने के बाद अगस्त के दूसरे सप्ताह में प्लेयर्स का ऑक्शन हो सकता है।
20 कंपनियों ने टीम खरीदने में दिखाई दिलचस्पी
बताया जा रहा है कि यूपीपीएल के पहले सीजन की 6 फ्रेंचाइजी टीमों को खरीदने के लिए 20 कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। इस लीग में खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि अंपायर और टीमों के कोच भी उत्तर प्रदेश से ही होंगे। उम्मीद है कि जुलाई के तीसरे सप्ताह में टीमों पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है और अगस्त के दूसरे सप्ताह में ऑक्शन प्रक्रिया हो सकती है।
एशिया कप 2023 के शेड्यूल ने फंसाया पेच, अब इस देश ने जताई आपत्ति
20-22 दिन का हो सकता है पहला सीजन
यूपीपीएल का पहला सीजन 20 से 22 तक चल सकता है। बताया जा रहा है कि यूपीसीए आगामी रणजी सीजन के लिए 26 जुलाई को प्लेयर्स का ट्रायल लेगा। इसी दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट करने की संभावना है। बता दें कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मुंबई और कर्नाटक बोर्ड पहले ही टी20 लीग शुरू कर चुके हैं।