27 साल बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज हारा भारत
श्रीलंका ने अगस्त 2024 में भारत से तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से नाम की थी। श्रीलंका ने भारत से आखिरी बार कोई वनडे सीरीज 1997 में जीती थी। उस वक्त अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने सचिन तेंदुलकर नेतृत्व वाली भारतीय टीम को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था। उसके बाद से भारत और श्रीलंका के बीच 11 वनडे सीरीज खेली गई और सभी में भारतीय ने जीत हासिल की थी। अब 27 साल बाद भारतीय टीम ने कोई वनडे सीरीज गंवाई है। पढ़े: IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड से पहले भारत को घरेलू सरजमीं पर इन टीमों से हारनी पड़ी है टेस्ट सीरीज
स्पिन के आगे टेके घुटने
श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2024 में हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम हर मैच में ऑलआउट हुई। इस सीरीज में भारत के 30 विकेट गिरे, जिसमें से 27 विकेट स्पिनरों ने हासिल किए। इसके साथ ही भारत वनडे सीरीज में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट गंवाने वाली पहली टीम बन गई।2024 में एक भी वनडे नहीं जीते
भारतीय टीम ने 2024 में तीन वनडे मैच खेले और एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी। 45 साल बाद यह पहला अवसर है जब भारतीय टीम एक भी वनडे नहीं जीत सकी है। भारतीय टीम आखिरी बार 1979 में कोई मुकाबला नहीं जीत सकी थी।न्यूजीलैंड से 36 साल बाद टेस्ट मैच हारा भारत
भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम को 36 साल बाद घरेलू सरजमीं पर कीवी टीम से शिकस्त मिली। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 1988 में भारत को हराया था। यह भी पढ़े: IND vs NZ: टीम इंडिया नहीं बचा पाई लाज, पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने रोहित एंड कंपनी को लगाई लताड़