क्रिकेट

अंडर 19 क्रिकेट : विश्व कप फाइनल में धक्का-मुक्की के लिए 5 खिलाड़ी जिम्मेदार, दो भारतीयों का भी नाम

Under 19 World Cup के फाइनल में हुए धक्का-मुक्की के लिए आईसीसी ने पांच खिलाड़ियों को जिम्मेदार माना है। इनमें से तीन बांग्लादेश और दो भारत के खिलाड़ी हैं।

Feb 11, 2020 / 11:14 am

Mazkoor

ICC

पोचेफ्स्ट्रूम : रविवार को अंडर 19 विश्व कप (Under 19 World Cup) के फाइनल मैच के बाद भारत-बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी। इस मामले में आईसीसी (ICC) ने बांग्लादेश के तीन और भारत के दो खिलाड़ियों को दोषी माना है। बांग्लादेश के दोषी खिलाड़ियों में शमीम हुसैन,रकीबुल हसन और मोहम्मद तौहिद हृदॉय के नाम शामिल हैं तो वहीं भारत के रवि बिश्नोई और आकाश सिंह को अभद्र व्यवहार का दोषी माना गया है। भारत और बांग्लादेश के इन पांचों खिलाड़ियों पर लेबल-3 का चार्ज लगाया गया है।

महिला गेंदबाज का सामना करने के लिए सचिन ने साढ़े पांच साल बाद पकड़ा बल्ला, खुद किया खुलासा, देखें वीडियो

इस कारण माना गया दोषी

मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच पहले जुबानी जंग हुई। इसके बाद यह जुबानी जंग धक्का-मुक्की में बदल गई। बता दें कि किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश की कोई टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी। इसे लेकर वह काफी उत्तेजित थे। इतना ही मैच के दौरान भी दोनों टीमों के बीच कई बार तनाव की स्थिति पैदा हुई। खेल के दूसरे ओवर में तंजीम हसन हसन साकिब की एक थ्रो पर दिव्यांश सक्सेना बाल-बाल बचे थे। ऐसा लगा था कि उन्होंने जानबूझकर गेंद साकिब के सिर का निशाना बनाकर फेंकी थी। इतना ही नहीं, जब भी भारतीय बल्लेबाज आउट हो रहे थे बांग्लादेशी गेंदबाज ओवर रिएक्ट कर रहे थे। बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने अपने खिलाड़ियों की इस हरकत के लिए बाद में माफी भी मांगी। मैच के बाद भारत के कप्तान प्रियम गर्ग ने भी बांग्लादेशी खिलाड़ियों के व्यवहार को काफी खराब बताया था।

नसीम शाह ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बने

बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने दिखाई ज्यादा आक्रामकता

टीम इंडिया के कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा कि मैच के दोरान उनके खिलाड़ी सहज थे। उन्हें लगता है कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। खेल के दौरान कई बार आप जीतते हैं तो कई बार हार का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन बांग्लादेशी खिलाड़ियों का व्यवहार बेहद खराब था। उन्हें लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैच के दौरान भी वह कुछ ज्यादा ही आक्रामकता दिखा रहे थे। वह हर गेंद के बाद भारतीय बल्लेबाज पर कुछ न कुछ टिप्पणी कर रहे थे। यहां तक कि जीत के करीब पहुंचने के बावजूद बांग्लादेशी खिलाड़ी कैमरे के सामने टिप्पणी करते देखे गए।

Hindi News / Sports / Cricket News / अंडर 19 क्रिकेट : विश्व कप फाइनल में धक्का-मुक्की के लिए 5 खिलाड़ी जिम्मेदार, दो भारतीयों का भी नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.