क्रिकेट

मैदान में वापसी को लेकर डरे हुए हैं Umesh Yadav, बोले- लॉकडाउन के बाद वापसी होगी मुश्किल

Umesh Yadav का मानना है कि जितना देर होगा, वापसी उतनी मुश्किल होगी और Team India के सभी खिलाड़ी लंबे समय से Outdoor Practice से दूर हैं।

Jun 19, 2020 / 10:00 pm

Mazkoor

Umesh Yadav is scared about comeback after lockdown

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण मार्च से ही क्रिकेट मैदान से क्रिकेट खिलाड़ी दूर हैं और वह अपने घरों में वक्त बिता रहे हैं। इस दौरान उमेश यादव (Umesh Yadav) ने एक मीडिया से बात करते हुए बताया कि लॉकडाउन (Lockdown in india) के बाद जब भारतीय खिलाड़ी, खास कर तेज गेंदबाज (Fast Bowler) मैदान पर वापसी करेंगे तो उनके साथ क्या परेशानी आएगी। उमेश यादव का मानना है कि जितना देर होगा, वापसी उतनी मुश्किल होगी और टीम इंडिया (Team India) का कोई खिलाड़ी अभी तक आउटडोर अभ्यास (Outdoor Practice) के लिए नहीं उतरा है। इसलिए वह जल्दी-से जल्दी वापसी चाहते हैं। उनके लिए लार पर प्रतिबंध (Ban on saliva) से बड़ा मसला अभ्यास पर लौटना है। इसके अलावा वह चाहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी खेला जाए, ताकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतरने से पहले पूरी तरह प्रशिक्षण हो जाए। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में अंतर भी बताया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने की टीम घोषित, Moeen Ali की वापसी, जानें किन्हें मिली जगह

उमेश बोले, लॉकडाउन के बाद आएगी मुश्किल

एक साक्षात्कार के दौरान उमेश यादव से जब यह पूछा गया कि भारत में लगे लॉकडाउन के बाद जब भी अभ्यास शुरू होगा, तब सभी खिलाड़ी काफी लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करेंगे। ऐसे में आपको अपने पुराने फॉर्म को पाने में कितनी मुश्किल होगी? इस पर उन्होंने कहा कि गेंदबाज के रूप में उन्हें कड़ी मेहनत और मांसपेशियों पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उन्होंने कहा कि एक पेशेवर के रूप में जब भी आप मैदान पर जाते हैं तो अपना 100 प्रतिशत देना चाहते हैं। लेकिन साथ ही इस बात पर भी ध्यान देने की जरूरत है कि लॉकडाउन के बाद से ही मैदान से बाहर हैं। इसलिए शुरुआत में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में थोड़ी मुश्किल आएगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद जब हम मैदान पर अभ्यास के लिए लौटेंगे तो इस पर काम करना शुरू कर देंगे। इसलिए वह चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी मैदान पर वापसी हो।

माही और धोनी दोनों को बताया शानदार कप्तान

उमेश यादव चाहते हैं कि किसी भी तरह आईपीएल 2020 (IPL 2020) हो, क्योंकि इससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से पहले खिलाड़ियों को एक आदर्श प्रशिक्षण का मौका मिल जाएगा। 2011 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में करियर की शुरुआत करने वाले उमेश यादव से जब धोनी और विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोग माही भाई को कैप्टन कूल (Captain Cool) कहते हैं। उन्होंने ने भी धोनी से काफी कुछ सीखा है। वह कोहली के मार्गदर्शन में धोनी के समय सीखी चीजों को अमल में ला रहे हैं। यादव ने कहा कि कोहली काफी आक्रामक हैं। उनकी शारीरिक भाषा, उनकी सोच, सभी मैच। देख लो आप। उमेश ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में खेलना अच्छा है।

Gary Kirsten का सनसनीखेज खुलासा, 2007 में Sachin Tendulkar ने बना लिया था क्रिकेट छोड़ने का मन

सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी इकाई का हिस्सा होने पर गर्व

उमेश यादव ने कहा कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ भारतीय तेज गेंदबाजी इकाई का हिस्सा होने पर उन्हें गर्व है। उन्होंने कहा कि टीम में जगह बनाने के लिए होने वाली स्वस्थ प्रतिस्पर्धा उन्हें पसंद है। अब हमारा गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है। सभी गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जब वह अभ्यास करते हैं तो प्रतिस्पर्धा के हिसाब से हर दिन अपने खेल में सुधार करने की कोशिश करते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / मैदान में वापसी को लेकर डरे हुए हैं Umesh Yadav, बोले- लॉकडाउन के बाद वापसी होगी मुश्किल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.