क्रिकेट

भारत का जीत के साथ आगाज, पहले मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से दी करारी मात

India women vs Pakistan women U-19 Women T20 Asia Cup: सोनम यादव और जी कमलिनी की मदद से भारत ने अंडर-19 महिला एशिया कप के ग्रुप-ए में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया और टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया।

नई दिल्लीDec 15, 2024 / 07:11 pm

satyabrat tripathi

India women vs Pakistan women U-19 Women T20 Asia Cup: सोनम यादव की घातक गेंदबाजी और जी कमलिनी की आकर्षक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने रविवार को यहां अंडर-19 महिला एशिया कप के ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर कुआलालंपुर के बयूमास ओवल मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह कदम उनके लिए उलटा पड़ गया। उनकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 68 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज कोमल खान ने चार चौकों की मदद से 24 रन बनाए। फातिमा खान (11) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका। भारत ने गेंदबाजी में पूरी तरह से अनुशासित प्रदर्शन किया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। भारत की लेफ्ट आर्म स्पिनर सोनम यादव ने अपने चार ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
पाकिस्तान से 68 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को शुरूआती झटके का सामना करना पड़ा, क्योंकि सलामी बल्लेबाज गोंगडी त्रिशा को पहले ओवर में फातिमा खान ने दो गेंदों पर शून्य पर कैच आउट कर दिया। हालांकि, कमलिनी और सानिका चालके ने मैच जीतने वाली 68 रनों की साझेदारी की और टीम को मात्र 7.5 ओवर में जीत दिला दी।
यह भी पढ़ें

WPL 2025 Auction: डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, जी कमलिनी और प्रेमा रावत बनीं करोड़पति

मैन ऑफ द मैच चुनी गईं कमलिनी ने 29 गेंदों पर तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए, जबकि सानिका ने 17 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद रहते हुए भारत को टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत दिलाई। भारत का अगला मुकाबला 17 दिसंबर को नेपाल से होगा जबकि पाकिस्तान का मुकाबला 16 दिसंबर को इसी प्रतिद्वंद्वी से होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत का जीत के साथ आगाज, पहले मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से दी करारी मात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.