क्रिकेट

U19 Women’s Asia Cup: यहां खेला जाएगा भारत-पाक का मुकाबला, वूमेंस U19 एशिया कप के मैच देखें लाइव

U19 Women’s Asia Cup, IND vs PAK: अंडर 19 वूमेंस एशिया कप 2024 के पहले मुकाबले में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा।

नई दिल्लीDec 08, 2024 / 05:21 pm

Vivek Kumar Singh

U19 Women’s Asia Cup, IND vs PAK

U19 Women’s Asia Cup, IND vs PAK: मलेशिया की मेजबानी में खेले जाने वाले अंडर 19 वूमेंस एशिया कप 2024 के पहले मुकाबले में भारतीय टीम का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत मेजबान मलेशिया और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी। इसके बाद दोपहर में इसी दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में नेपाल, बांग्लादेश भी हिस्सा ले रही हैं। ग्रुप A में मेजबान मलेशिया के साथ बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं तो ग्रुप B में पाकिस्तान, भारत और नेपाल की टीमें हैं। इस टूर्नामेंट के मैचों को भारत में लाइव देखा जा सकता है।

U19 INDW vs U19 PAKW मैच कब खेला जाएगा?

15 दिसंबर को भारत की अंडर 19 महिला टीम भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से मैदान पर उतरेगी। इस मैच को जीत ने वाली टीम के अगले दौर में पहुंचने की उम्मीद बढ़ जाएगी।

U19 INDW vs U19 PAKW मैच कहां खेला जाएगा?

भारत की अंडर 19 महिला टीम क्वालालमपुर में पाकिस्तान की अंडर 19 महिला टीम का सामना करेगी।

U19 INDW vs U19 PAKW मैच भारत में कहां देखें?

अंडर 19 वूमेंस एशिया कप 2024 के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम अपने पड़ोसी पाकिस्तान का सामना करेगी। इस मैच को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के चैनल्स पर लाइव देखा जा सकता है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की वापसी पर बोले रोहित शर्मा, टीम में शामिल करने से पहले रखी ये मांग

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / U19 Women’s Asia Cup: यहां खेला जाएगा भारत-पाक का मुकाबला, वूमेंस U19 एशिया कप के मैच देखें लाइव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.