क्रिकेट

U19 Asia Cup 2024: फाइनल की रेस से पाकिस्तान बाहर, भारत और बांग्लादेश के बीच इस दिन होगी खिताबी जंग

U19 Asia Cup 2024 Final: टीम इंडिया को पहले मुकाबले में शिकस्त देने वाली पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश से सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 09:08 pm

Vivek Kumar Singh

U19 Asia Cup 2024 Final Live Streaming Details

U19 Asia Cup 2024 Final Live Streaming: यूएई में खेले जा रहे अंडर 19 एशिया कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना रविवार को बांग्लादेश से होगा। भारतीय टीम को पहले मुकाबले में हराने वाली पाकिस्तान शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश से हारकर बाहर हो गई। अब खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश और भारत की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने सामने होंगी। इस मुकाबले को भारत में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है।
अंडर 19 भारत और बांग्लादेश का रिकॉड काफी कांटे का रहा है। दोनों टीमें अब तक 5 बार आमने सामने हुई हैं, जिसमें से 2 बार बांग्लादेश ने भारत को शिकस्त दी है तो 3 बार टीम इंडिया को जीत मिली है। खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का दावा मजबूत लग रहा है लेकिन बांग्लादेश की टीम कभी भी उटलफेर कर सकती है। ऐसे में युवा भारतीय टीम बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहेगी।

U19 IND vs U19 BAN का मैच कहां देखें?

भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 एशिया कप 2024 का खिताबी मुकाबला रविवार, 8 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को टीवी पर देखने के लिए आपको सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के चैनल्स पर जाना होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें: दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का दिखेगा जलवा या कंगारू बल्लेबाज पड़ेंगे भारी? पढ़ें पिच रिपोर्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / U19 Asia Cup 2024: फाइनल की रेस से पाकिस्तान बाहर, भारत और बांग्लादेश के बीच इस दिन होगी खिताबी जंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.