पाकिस्तान को सेमीफाइनल में रौंदकर फाइनल में पहुंची बांग्लादेश टीम के हौसले बुलंद थे लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी लय बरकरार नहीं रही। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 17 के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। इसके बाद 66 के स्कोर पर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। चौथे विकेट के लिए बांग्लादेश की ओर से एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली। इसके बाद फिर से विकटों का पतन शुरू हुआ और पूरी टीम 198 पर ढेर हो गई।
नहीं चला कोई भारतीय बल्लेबाज
भारतीय टीम को जीत के लिए 199 रन बनाने थे लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके और 24 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। कप्तान सिद्धार्थ के साथ कार्तिकेय ने विकेटों के पतझड़ को रोकने की कोशिश की लेकिन बांग्लादेश की आंधी के आगे ज्यादा देर यह दोनों भी नहीं टिक सके। कप्तान मोहम्मद अमान और हार्दिक राज ने 20 प्लस की पारी जरूर खेली लेकिन टीम को जीत के करीब भी नहीं ले जा पाए और टीम इंडिया 59 रन से मुकाबला हार गई। यह बांग्लादेश की लगातार दूसरी खिताबी जीत है।