श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों सलामी बल्लेबाजी ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं पाए और 8 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। इसी स्कोर पर श्रीलंका को एक और झटका लगा और विमत दिनसारा पहली गेंद पर बिना रन बनाए आउट हो गए। इसके बाद शरूजान शंमुगंथन और लकविन अबेसिंघे ने मिलकर श्रीलंका को 100 के पार पहुंचाया। दोनों के आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी फिर लड़खड़ाई और 173 रन पर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से चेतन शर्मा ने 3 विकेट हासिल किए तो किरन चोरमेल और आयूष माहत्रे ने 2-2 विकेट हासिल किए।