खराब बल्लेबाजी के कारण फैंस के निशाने पर आए विजय शंकर विश्व कप में विजय शंकर की शुरूआत बहुत अच्छी रही। पाकिस्तान के खिलाफ खेले अपने पहले मैच में उन्होंने पहली बॉल पर एक विकेट लेकर फैंस का दिल जीत लिया था। बल्लेबाजी के मामले में तीनों मैचों में विजय शंकर के असफल रहने से सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के समर्थक उनसे नाराज हैं। विश्व कप में गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में विजय 19 गेंदों पर सिर्फ 14 रन ही बना पाए।
World Cup 2019: भारत ने वेस्टइंडीज को दिखाया टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता, 125 रन से दी मात विजय शंकर ने तीन मैचों में बनाए 58 रन किसी भी टीम में चार नंबर के बल्लेबाज को बैटिंग की रीढ़ माना जाता है। विश्व कप टीम में चार नंबर के स्थान को भरने के लिए विजय शंकर को चुना गया था। विजय शंकर ने चयनकर्ताओं और फैंस के अरमानों पर पानी फेरते हुए विश्व कप में खेले अपने तीन मैचों में 58 रन बनाए हैं। तीन मैचों में शंकर ने 15, 29 और14 रन की छोटी पारियां खेलीं हैं।
VIDEO: भारतीय टीम में चुना गया यूपी का एक और तेज गेंदबाद, 140 की स्पीड से फेंकता है बॉल, जल्द जाएगा इंग्लैंड लालू से की विजय शंकर की तुलना विश्व कप में अपने खराब प्रदर्शन के कारण विजय शंकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। लोगों ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को विजय शंकर के बेहतर बल्लेबाज बताया है।
टीम इंडिया के एक फैन ने फिल्म का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा सेलेक्टर्स पूछ रहे हैं कि कब खून खोलेगा तेरा ? एक फैन ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे के सरकारी अधिकारी को बल्ले से मारने को लेकर विजय शंकर पर तंज कसा। फैन ने विजय शंकर की जगह विजयवर्गीय के बेटे को टीम में रखने की सलाह दी।
इससे पहले अपने डेब्यू मैच में बांग्लादेश के खिलाफ निधास ट्रॉफी के फाइनल मैच में विजय शंकर ने धीमी बल्लेबाजी करके भारतीय टीम को हार की कगार पर ला दिया था। तभी ऐन मौके पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने आतिशी पारी खेलकर भारत को हारी हुई बाजी जिताई थी। दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों में 29 रन की पारी खेली थी।