क्रिकेट

खराब बल्लेबाजी के कारण ट्रोलर्स ने विजय शंकर को कोसा, लालू यादव को बताया उनसे अच्छा बल्लेबाज

विश्व कप क्रिकेट 2019 ( cricket world cup 2019 ) में तीन मैचों में खराब बल्लेबाजी के कारण विजय शंकर ( Vijay Shankar ) टीम इंडिया के फैंस के निशाने पर आ गए हैं।

Jun 28, 2019 / 01:22 pm

Kapil Tiwari

खराब बल्लेबाजी के कारण ट्रोल्स ने विजय शंकर को कोसा, लालू यादव को बताया उनसे अच्छा बल्लेबाज

नई दिल्ली। विश्व कप क्रिकेट 2019 ( Cricket World Cup 2019 ) के लिए विजय शंकर के चयन को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल उठाए थे। टीम इंडिया ( Team India ) में विजय शंकर ( Vijay Shankar ) का चयन अंबाती रायडू को दरकिनार करके किया गया था। मुख्य चयनकर्ता एम के प्रसाद ने विजय शंकर के चयन पर सफाई देते हुए कहा कि विजय शंकर थ्री डी खिलाड़ी हैं। एम के प्रसाद के ये थ्री खिलाड़ी टीम इंडिया पर बोझ बन गया है। विश्व कप में खेले तीन मैचों में विजय शंकर बल्लेबाजी में खुद को साबित नहीं कर सके हैं।
खराब बल्लेबाजी के कारण फैंस के निशाने पर आए विजय शंकर

विश्व कप में विजय शंकर की शुरूआत बहुत अच्छी रही। पाकिस्तान के खिलाफ खेले अपने पहले मैच में उन्होंने पहली बॉल पर एक विकेट लेकर फैंस का दिल जीत लिया था। बल्लेबाजी के मामले में तीनों मैचों में विजय शंकर के असफल रहने से सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के समर्थक उनसे नाराज हैं। विश्व कप में गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में विजय 19 गेंदों पर सिर्फ 14 रन ही बना पाए।
World Cup 2019: भारत ने वेस्टइंडीज को दिखाया टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता, 125 रन से दी मात

विजय शंकर ने तीन मैचों में बनाए 58 रन

किसी भी टीम में चार नंबर के बल्लेबाज को बैटिंग की रीढ़ माना जाता है। विश्व कप टीम में चार नंबर के स्थान को भरने के लिए विजय शंकर को चुना गया था। विजय शंकर ने चयनकर्ताओं और फैंस के अरमानों पर पानी फेरते हुए विश्व कप में खेले अपने तीन मैचों में 58 रन बनाए हैं। तीन मैचों में शंकर ने 15, 29 और14 रन की छोटी पारियां खेलीं हैं।
VIDEO: भारतीय टीम में चुना गया यूपी का एक और तेज गेंदबाद, 140 की स्पीड से फेंकता है बॉल, जल्द जाएगा इंग्लैंड

Vijay Shankar
लालू से की विजय शंकर की तुलना

विश्व कप में अपने खराब प्रदर्शन के कारण विजय शंकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। लोगों ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को विजय शंकर के बेहतर बल्लेबाज बताया है।
 

 

https://twitter.com/hashtag/WIvIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
टीम इंडिया के एक फैन ने फिल्म का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा सेलेक्टर्स पूछ रहे हैं कि कब खून खोलेगा तेरा ?

 

https://twitter.com/hashtag/INDvsWI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एक फैन ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे के सरकारी अधिकारी को बल्ले से मारने को लेकर विजय शंकर पर तंज कसा। फैन ने विजय शंकर की जगह विजयवर्गीय के बेटे को टीम में रखने की सलाह दी।
 

 

https://twitter.com/hashtag/IndvsWI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले अपने डेब्यू मैच में बांग्लादेश के खिलाफ निधास ट्रॉफी के फाइनल मैच में विजय शंकर ने धीमी बल्लेबाजी करके भारतीय टीम को हार की कगार पर ला दिया था। तभी ऐन मौके पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने आतिशी पारी खेलकर भारत को हारी हुई बाजी जिताई थी। दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों में 29 रन की पारी खेली थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / खराब बल्लेबाजी के कारण ट्रोलर्स ने विजय शंकर को कोसा, लालू यादव को बताया उनसे अच्छा बल्लेबाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.