क्रिकेट

ट्रैविस हेड को भारत के खिलाफ दो तूफानी शतक लगाने पर बड़ा तोहफा, श्रीलंका सीरीज में पैट कमिंस नहीं करेंगे कप्तानी!

भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने 89 रन और उसके बाद दो शतक बनाए हैं। जिसके चलते अब उन्‍हें श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्‍ट सीरीज में कप्‍तानी सौंपी जा सकती है।

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 09:39 am

lokesh verma

भारत के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर सीरीज के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत ये ऑस्‍ट्रेलिया की आखिरी महत्‍वपूर्ण टेस्‍ट सीरीज होगी। फिलहाल ऑस्‍ट्रेलिया की टीम गाबा में भारत के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्‍ट खेल रही है। इसी बीच रिपोर्ट आ रही है कि नियमित कप्‍तान पैट कमिंस श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज नहीं खेलेंगे। उनकी जगह भारत के खिलाफ दो विस्‍फोटक शतक और 89 रन की पारी खेलने वाले ट्रैविस हेड को पदोन्नति का तोहफा मिल सकता है। यानी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हेड टीम की अगुवाई कर सकते हैं।

दूसरे बच्‍चे के साथ समय बिताना चाहते हैं कमिंस

याहू स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए ट्रैविस हेड को पदोन्नति मिलने की संभावना है। नियमित कप्तान पैट कमिंस के अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका दौरे को छोड़ने की संभावना के साथ हेड को कप्तान की भूमिका संभालने के लिए कहा जा रहा है।

श्रीलंका सीरीज के लिए ट्रैविस हेड कप्तान?

पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ टीम के उपकप्तान हैं, लेकिन हेड कप्‍तानी की भूमिका के लिए अधिक उपयुक्त होंगे, जो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में दो शतक बनाए हैं। श्रीलंका बनाम ऑस्‍ट्रेलिया टेस्‍ट सीरीज 29 जनवरी से शुरू होगी और 6 फरवरी को समाप्त होगी। WTC फाइनल के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक महत्वपूर्ण दौरा होगा।
यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया को जोश हेजलवुड के रूप में बड़ा झटका, केएल राहुल शतक से चूके

पैट कमिंस पहले ही दे चुके हैं संकेत

पैट कमिंस ने भी हाल ही में बताया था कि उन्हें अपने बेटे एल्बी के जन्म के बाद के शुरुआती कुछ महीने मिस करने का अफसोस है। उन्होंने कहा कि ये निश्चित रूप से एक कारक है। इसके लिए सटीक योजना बनाना बहुत मुश्किल है, लेकिन निश्चित रूप से पिछली बार मैं बेटे एल्बी के शुरुआती दिनों का एक बड़ा हिस्सा मिस कर गया था। मैं इस बार उस शुरुआती अवधि के लिए घर पर थोड़ा और समय बिताने का तरीका तलाशना चाहता हूं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ट्रैविस हेड को भारत के खिलाफ दो तूफानी शतक लगाने पर बड़ा तोहफा, श्रीलंका सीरीज में पैट कमिंस नहीं करेंगे कप्तानी!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.