क्रिकेट

धोनी का रिकॉर्ड तोड़ टिम साउदी ने रचा इतिहास, इन दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे

Tim Southee Records : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। भले ही न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में हार की कगार पर खड़ी है, लेकिन टिम साउदी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है। टिम साउदी ने छक्कों की बारिश कर एमएस धोनी समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिय है।

Feb 26, 2023 / 02:56 pm

lokesh verma

धोनी का रिकॉर्ड तोड़ टिम साउदी ने रचा इतिहास, इन दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे।

Tim Southee Records : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। इंग्लैंड टीम इस मुकाबले में काफी मजबूत स्थिति में है। इंग्लिश टीम ने पहली पारी 485 रन पर घोषित की थी। जिसके बाद न्यूजीलैंड पहली पारी में महज 209 रन ही बना सकी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए। इस तरह इंग्लैंड को अभी भी 24 रन की बढ़त है। भले ही न्यूजीलैंड की टीम हार की कगार पर खड़ी है, लेकिन टिम साउदी ने इस मैच में जहां 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर रिकॉर्ड बनाया है। वहीं, पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदाें पर 5 चौके और 6 छक्कों की सहायता से 73 रन भी बनाए हैं। टिम साउदी ने छक्कों की बारिश कर एमएस धोनी समेत कई दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है।

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टिम साउदी ने 6 छ्क्के लगाते ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में एमएस धोनी के साथ इंग्लैंड के केविन पीटरसन और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मिस्बाह उल हक को भी पछाड़ दिया है। इसके साथ ही साउदी ने मैथ्यू हेडन और एंड्रयू फ्लिनटॉफ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

एक सिक्स और लगाते हुए टॉप-10 में पहुंच जाएंगे साउदी

बता दें कि धोनी ने टेस्ट की अपनी 144 पारियों में कुल 78 छक्के लगाए थे। वहीं इस मैच में 6 छक्के लगाकर टिम साउथी के नाम 82 छक्के हो चुके हैं। टिम साउथी टेस्ट के इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 11वें पायदान पर आ गए हैं। अगर साउदी अगली पारी में एक सिक्स और लगा देते हैं ताे वह टॉप टेन में पहुंच जाएंगे।

यह भी पढ़े – इंदौर टेस्ट से पहले सौरव गांगुली की बड़ी भविष्यवाणी, इतने मैच से सीरीज जीतेगा भारत

फॉलोऑन नहीं टाल सकी कीवी टीम

इंग्लैंड के गेंदबाजों आगे जहां कीवी टीम के दिग्गज बल्लेबाजों ने घुटने टेक रखे हैं। वहीं, कप्तान टिम साउदी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला है। हालांकि कप्तान की शानदार पारी के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम फॉलोऑन नहीं टाल सकी और अब दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाकर खेल रही है।

यह भी पढ़े – बॉलिंग के दौरान गेंदबाज को आया हार्ट अटैक और कुछ ही सेकंड में तोड़ा दम

Hindi News / Sports / Cricket News / धोनी का रिकॉर्ड तोड़ टिम साउदी ने रचा इतिहास, इन दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.