क्रिकेट

तिलक वर्मा ने विस्‍फोटक शतक जड़ रचा इतिहास, चकनाचूर किया विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने स्‍टार बल्‍लेबाजी विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 में शानदार शतक जड़ते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई।

नई दिल्लीNov 16, 2024 / 12:55 pm

lokesh verma

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 4 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 135 रन से जीतने के साथ भारत ने सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली है। आखिरी मुकाबले में संजू सैमसन के साथ तिलक वर्मा ने भी नाबाद शतक जड़ा और टीम के स्‍कोर को 283 रन तक पहुंचाया। ये तिलक वर्मा का लगातार दूसरा शतक है। तिलक ने इस शतक के साथ ही भारतीय स्‍टार बल्लेबाज विराट कोहली के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए एक अभूतपूर्व बल्लेबाजी उपलब्धि दर्ज की।

संजू और तिलक के बीच मैच विनिंग साझेदारी

दरअसल, अभिषेक शर्मा के जल्द आउट होने के बाद तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन के साथ मैच विनिंग 210 रन की शानदार साझेदारी करते हुए भारत के स्‍कोर को 283 रन तक पहुंचाया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को महज 148 रनों पर समेटते हुए 135 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। 

विराट कोहली ने 2020-21 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था ये रिकॉर्ड

तिलक वर्मा इस सीरीज में सर्वाधिक 280 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे। उन्‍होंने द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट कोहली ने 2020-21 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 231 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

भारत के लिए द्विपक्षीय सीरीज में सबसे अधिक टी20 रन

तिलक वर्मा – 280 (बनाम दक्षिण अफ्रीका)

विराट कोहली – 231 (बनाम इंग्लैंड)

केएल राहुल – 224 (बनाम न्यूजीलैंड)

ऋतुराज गायकवाड़ – 223 (बनाम ऑस्ट्रेलिया)
संजू सैमसन – 216 (बनाम दक्षिण अफ्रीका)

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / तिलक वर्मा ने विस्‍फोटक शतक जड़ रचा इतिहास, चकनाचूर किया विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.