एक क्रिकेट वेबसाइट के लिए लिखे अपने कॉलम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनका अंगूठा टूट गया था, लेकिन यह अपनी जगह से अस्थिर नहीं हुआ था, इसलिए खेलते रहने का फैसला लिया। इसी वजह से उन्हें जल्दी ट्रेनिंग पर लौटना पड़ा। अपने इसी कॉलम में उन्होंने सिडल की कुल्हे की चोट का भी खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि टेस्ट मैच के पहले सत्र में ही उन्हें कूल्हे में चोट लग गई थी।
पेन नहीं खेलेंगे बिग बैश लीग
पेन ने यह भी कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं। इस वजह से वह इस साल बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि वह यह देखना चाहते हैं कि टेस्ट टीम को कितना आगे ले जा सकते हैं। इसलिए बीबीएल न खेलने का फैसला लिया है, ताकि वह पूरी तरह से टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान दे सकें। उन्होंने कहा कि जब वह अपना काम पूरा कर लेंगे, उसके बाद ही बीबीएल में खेलेंगे। फिलहाल उनका ध्यान सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर है।
पेन ने कहा कि वह टेस्ट टीम का नेतृत्व अच्छी तरह से करना चाहते हैं, इसलिए फटाफट क्रिकेट के इस संस्करण से बाहर रहने का उन्होंने फैसला किया है। सच में कप्तान होना काफी थकाने वाला काम है। उन्हें लगता है कि खुद को चार्ज करने का हर मौका उन्हें पूरी तरह से भुनाना चाहिए।