script3 भारतीय खिलाड़ी जो इस साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट ले सकते हैं | Patrika News
क्रिकेट

3 भारतीय खिलाड़ी जो इस साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट ले सकते हैं

टी-20 वर्ल्ड की तैयारियां इस समय चल रही है। टीम में कई नए चेहरे भी शामिल हो गए हैं। ऐसे में कुछ पुराने खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है और वो इस वर्ल्ट कप के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।

Jul 16, 2022 / 06:47 pm

Joshi Pankaj

three player may take retirement after t20 world cup shikhar dhawan

कौन लेगा रिटायरमेंट?

टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल के अंत में होगा। इसके लिए तैयारियां चल रही है। टीम इंडिया की टी-20 टीम में इस समय कई नए चेहरे शामिल हो गए है। कुछ खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बेंच पर बैठे हुए है। अब टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किसका टिकट कटेगा ये देखने वाली बात होगी। IPL 2022 के आधार पर भी कई खिलाड़ियों का सलेक्शन इस बार हुआ है। हालांकि कुछ ऐसे भी बदनसीब खिलाड़ी रहे जिन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिली। इस वर्ल्ड कप के बाद कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो रिटायरमेंट लेने के मूड में जरूर होंगे। इन खिलाड़ियों को अब धीरे-धीरे नजरअंदाज किया जा रहा है। ये बात अब इन खिलाड़ियों के दिमाग में भी आ चुकी है कि आगे मौके नहीं मिलेंगे। आइए आपको इन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
1) मोहम्मद शमी

शमी को अब टी-20 की टीम में जगह मिलना काफी मुश्किल हो गया है। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी उन्हें जगह नहीं मिली थी। यहीं से लग गया था कि अब सेलेक्टर्स उनकी तरफ नहीं देख रहे हैं। वनडे और टेस्ट टीम में उनका चयन निश्चित है, अच्छी गेंदबाजी भी वो करते हैं।

इस साल टी-20 वर्ल्ड टीम में भी उनका सलेक्शन शायद नहीं होगा। टीम इंडिया की टी-20 टीम में अब कई युवा गेंदबाज भी आ चुके हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो अब शमी के पास रिटायरमेंट का ही ऑप्शन है। सलेक्टर्स उनकी तरह अब देख भी नहीं रहे हैं।
hcwlfs.jpg

2) आर अश्विन

अश्विन को लेकर मैनेजमेंट अभी असमंजस में है। पिछले साल के टी-20 वर्ल्ड में उन्हें चुना गया था। इसके बाद अचानक वेस्टइंडीज दौरे के लिए उनका चयन हो गया है। ये बात किसी को समझ नहीं आई। टीम इंडिया की टी-20 टीम में अब कई युवा स्पिनर आ गए है। अश्विन को अब टेस्ट टीम में ही ज्यादा चुना जाता है।

अश्विन शायद इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे। उम्र के हिसाब से भी इस बारे में उन्हें सोचना पड़ेगा। टीम इंडिया के लिए अभी तक उनका करियर बहुत ही शानदार रहा है। सलेक्टर्स को भी ये बात अच्छे से पता होगा कि अब अश्विन में दम नहीं रहा।

यह भी पढ़ें

कृष्णा दास के भजन- कीर्तन में पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

shlsddvs.jpg
3) शिखर धवन

धवन ने इस साल IPL 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया और इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिली। वनडे टीम में उनका चयन जरूर किया गया है लेकिन टीम के नियमित सदस्य वो अभी भी नहीं है। टी-20 टीम में उनका चयन नहीं किया गया और इससे साफ जाहिर होता है कि सलेक्टर्स उनकी तरफ नहीं देख रहे हैं।

वैसे भी रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन के होते हुए उन्हें एक ओपनर के तौर पर टीम में जगह नहीं मिल पाएगी। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद हो सकता है कि धवन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दें। टी-20 वर्ल्ड टीम में भी उन्हें इस बार नहीं चुना जाएगा।

यह भी पढ़ें

दुनिया का एकमात्र खिलाड़ी जिसने अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन-शतक-अर्धशतक-सिक्स और चौके लगाए

jfsjsvsv.jpg

Hindi News/ Sports / Cricket News / 3 भारतीय खिलाड़ी जो इस साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट ले सकते हैं

ट्रेंडिंग वीडियो