भारत के तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ICC ODI Ranking में क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष पर काबिज हैं। पाकिस्तान के एक अन्य खिलाड़ी फखर जमान एक स्थान के सुधार के साथ अब 9वें नंबर पर पहुंच गए।
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम और दक्षिण अफ्रीका के पॉल स्टर्लिंग ने एक-एक स्थान की छलांग लगाते हुए क्रमशः 20वें, 21वे और 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन को 4 स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। ईशान अब 56वें नंबर पर हैं।