बीसीसीआई चाहेगा एक या दो मैच खेलें स्टार खिलाड़ी
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि स्टार क्रिकेटरों को भी राष्ट्रीय ड्यूटी से मुक्त होने पर घरेलू मैचों के लिए खुद को उपलब्ध रखना चाहिए। लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी अपवाद बन जाएंगे। हालांकि, बीसीसीआई फिर भी चाहेगा कि ये बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अगस्त में होने वाली दलीप ट्रॉफी में कम से कम एक या दो मैच जरूर खेलें।‘दलीप ट्रॉफी में खेलना रोहित, विराट और बुमराह की मर्जी पर निर्भर करेगा’
बता दें कि इस बार दलीप ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन कोई क्षेत्रीय चयन समिति नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चयन समिति ही करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि सभी टेस्ट टीम के दावेदारों का चयन किया जाएगा। रोहित, विराट और बुमराह के लिए ये उनकी मर्जी पर निर्भर करेगा। वहीं, गौतम गंभीर की कोचिंग में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली दो सीरीज होंगी। यह भी पढ़ें