ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में पिछले कुछ समय ये आग लगी हुई है। इसमें अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है और दो लोग लापता है। इतना ही नहीं इस आग में एक हजार से भी अधिक इमारतें बरबाद हो चुकी है। इसी कारण सिडनी का मौसम भी काफी खराब है और वायु की गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है। धुंए की वजह से धुंध छाया हुआ है और आगामी शुक्रवार तथा शनिवार को भी इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
अपना ज्यादातर वक्त सिडनी में बिताने वाले न्यूजीलैंड के आफ स्पिनर विल समरविले इस आग की वजह से काफी आहत हैं। उन्होंने कहा कि आग की वजह से यहां लोग पीड़ित हैं। उनके जीवन पर संकट है और क्रिकेट मैच के रद्द होने की बात की जा रही है। यह बेहद भयावह और आहत करने वाला है और ऐसा लंबे समय से हो चल रहा है और क्रिकेट मैच प्रभावित होने की बात की जा रही है, लेकिन लोग जिस परेशानी से गुजर रहे हैं उसकी तुलना किसी और चीज से नहीं की जा सकती है।