scriptSA vs IND: वे कुछ भी नहीं जीतते… भारत की सेंचुरियन में हार के बाद इंग्लैंड ने कसा तंज | they don't win anything england great slams underachieving team india after south africa test loss | Patrika News
क्रिकेट

SA vs IND: वे कुछ भी नहीं जीतते… भारत की सेंचुरियन में हार के बाद इंग्लैंड ने कसा तंज

Michael Vaughan on Team India: सेंचुरियन टेस्‍ट में साउथ अफ्रीका से बुरी तरह हारने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम पर जमकर निशाना साधा है। वॉन ने यहां तक कह दिया कि ये टीम कुछ भी नहीं जीतती है। उन्होंने टीम इंडिया को दुनिया की सबसे कम उपलब्धि दर्ज करने वाली टीमों में से एक बताया।

Dec 30, 2023 / 10:04 am

lokesh verma

ind_vs_sa.jpg
Michael Vaughan on Team India: साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए सेंचुरियन टेस्‍ट में भारत को बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा है। इस टेस्‍ट मैच की शुरुआत से ही टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई थी और अंत तक बैकफुट पर ही रही। बुरी तरह हारने के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना हो रही है। भारतीय दिग्‍गज जहां खिलाडि़यों पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम पर जमकर निशाना साधा है। वॉन ने तो यहां तक कह दिया कि ये टीम कुछ भी नहीं जीतती है। उन्होंने टीम इंडिया को दुनिया की सबसे कम उपलब्धि दर्ज करने वाली टीमों में से एक बताया।

फॉक्स स्पोर्ट्स पर माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलियन दिग्गज मार्क वॉ से बातचीत में टीम इंडिया पर तंज कसा। वॉन मार्क वॉ से पूछा कि आपको नहीं लगता कि टीम इंडिया दुनिया की सबसे कम उपलब्धि दर्ज करने वाली टीमों में से एक है? मार्क वॉ इस सवाल का जवाब दे पाते इससे पहले वॉन ने कहा कि भारतीय टीम पिछले कुछ समय में ज्यादा कुछ बड़ा नहीं जीत सकी है। इसलिए वह सबसे कम उपलब्धियां दर्ज करने वाली टीम है।

‘वे कुछ नहीं जीतते…’

वॉन ने आगे कहा कि वे कुछ नहीं जीतते हैं। आखिरी बार उन्होंने कब क्‍या बड़ा जीता था? भारत के पास बड़े खिलाड़ी हैं, टैलेंट है, इतना स्किल सेट होने की बात की जाती है तो वे कुछ तो जीतें। ऑस्ट्रेलिया में उन्‍होंने दो बार टेस्ट सीरीज जीती ये बहुत अच्छी बात है। लेकिन, इसके अलावा वे पिछले कुछ वर्ल्ड कप नहीं जीत सके। टी20 वर्ल्ड कप में कहीं भी नहीं रहे।

यह भी पढ़ें

टेस्‍ट में हार के बाद चयनकर्ताओं पर भड़के हरभजन सिंह, बोले- मुझे समझ नहीं आता…



10 साल से नहीं जीता कोई आईसीसी इवेंट

माइकल वॉन ने कहा कि भारत एक अच्छी टीम है। उनके पास टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन इतनी काबिलियत और रिसोर्स होने पर भी वह उस हिसाब से जीत हासिल नहीं कर पाते हैं। यहां बता दें कि भारतीय टीम ने 10 साल में एक भी आईसीसी इवेंट नहीं जीता है। इन 10 साल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दो बार टेस्ट सीरीज जीती है।

यह भी पढ़ें

धोनी ने फैन को दी पाकिस्तान जाकर खाना खाने की सलाह, जवाब सुन चौंक गए माही

Hindi News/ Sports / Cricket News / SA vs IND: वे कुछ भी नहीं जीतते… भारत की सेंचुरियन में हार के बाद इंग्लैंड ने कसा तंज

ट्रेंडिंग वीडियो