क्रिकेट

कश्मीर को लेकर ये पाकिस्तानी क्रिकेटर बोल चुके हैं जहरीले बोल, आज पड़ा मुंह पर तमाचा

मोदी सरकार ( Modi Govt ) ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अनुच्छेद 370 ( Article 370 ) को खत्म कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) पूर्ण राज्य से केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।

Aug 06, 2019 / 10:23 am

Kapil Tiwari

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर सबसे बड़ा और ऐतिहासिक फैसला ले लिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में आर्टिकल 370 को खत्म करने संबंघित संकल्प पत्र पेश किया, जिसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई। जहां एक तरफ भारत में इस फैसले के बाद जश्न का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में मातम सा पसर गया है, क्योंकि कश्मीर पर अपना हक जताने वाले पाकिस्तान के लिए ये बहुत जोर का झटका है। इसके अलावा ये फैसला उन पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए भी एक मुंह पर तमाचा है, जो कश्मीर पर विवादित बयान दे चुके हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर हमेशा से सियासी मुद्दा रहा है, लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भी समय-समय पर कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिए हैं। ये वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कश्मीर को लेकर जहरीले बोल बोले हैं-:

 

शाहिद अफरीदी

हाल ही में शाहिद अफरीदी ने अपनी किताब में कश्मीर का जिक्र करते हुआ कहा था कि ‘कश्मीर कश्मीरियों का है, ना भारतीयों का और ना पाकिस्तानियों का. प्रथम एवं सर्वोच्च तथ्य यह है कि कश्मीर, कश्मीर के लोगों का है।’ इतना ही नहीं इससे पहले शाहिद अफरीदी कश्मीर में मारे जा रहे आतंकियों को निर्दोष भी कह चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कश्मीर में आजादी की लड़ाई लड़ने वालों को मारा जा रहा है। हालांकि जब-जब अफरीदी ने इस तरह के बयान दिए हैं तो उन्हें भारतीयों से मुंह की खानी पड़ी है।

 

Wahab Riaz

वहाब रियाज

कश्मीर को लेकर पाकिस्तान का ये तेज गेंदबाज भी विवादित बयान दे चुका है। दरअसल, वहाब रियाज ने मार्च 2018 में पाकिस्तानी डे के मौके पर एक नक्शा पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया था। वहाब रियाज ने ये ट्वीट पाकिस्तान को पाकिस्तानी डे की बधाई देते हुए किया था। इसको लेकर भी भारतीयों ने वहाब रियाज को जमकर ट्रोल किया था। वहाब रियाज ने ट्वीट की गई फोटो के साथ लिखा था, “पाकिस्तान की भावना को महसूस करना ही बड़ी बात है, हर बार हमें एक और मौका मिलता है पाकिस्तान दिवस मनाने का। हम देखते हैं कि हम क्या हैं और हमें अपने प्यारे देश के लिए क्या करना चाहिए। अल्लाह पाकिस्तान को दया और सुरक्षित रखे,आमीन। लॉन्ग लिव पाकिस्तान।”

 

Shoaib Akhtar

शोएब अख्तर

रावलपिंडी नाम से मशहूर शोएब अख्तर भी कश्मीर मुद्दे को लेकर बयान दे चुके हैं। उन्होंने कश्मीर मुद्दे को युनाइटेड नेशन के मध्यस्ता से सुलझाने का सुझाव दिया था। शोएब ने अपने ट्वीट में लिखा था कि कश्मीर मुद्दे को हल करने की आवश्यकता है क्योंकि कश्मीर के लोग भी जल्द से जल्द इम मसले का हल चाहते है। शोएब ने कहा था कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए दोनों देशों के युवाओं को खड़ा होना चाहिए और अथॉरिटीज से सही और कठिन सवाल करने चाहिए कि हम क्यों 70 सालों में अपने मसले नहीं सुलझा पाए? मैं आपसे पूछता हूं कि क्या आप अगले 70 साल इस नफरत के साथ रहने के लिए तैयार हैं।’

Hindi News / Sports / Cricket News / कश्मीर को लेकर ये पाकिस्तानी क्रिकेटर बोल चुके हैं जहरीले बोल, आज पड़ा मुंह पर तमाचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.