1) Suresh Raina
पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) भारत की तरफ से T20 इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने यह कारनामा 2 मई 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में किया था। इस मैच को भारतीय टीम 14 रनों से जीतने में कामयाब रही थी। इसके अलावा आपको बता दें कि सुरेश रैना भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे।
पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) भारत की तरफ से T20 इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने यह कारनामा 2 मई 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में किया था। इस मैच को भारतीय टीम 14 रनों से जीतने में कामयाब रही थी। इसके अलावा आपको बता दें कि सुरेश रैना भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे।
2) Rohit Sharma
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दें कि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2 अक्टूबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में 106 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि रोहित की इस शतकीय पारी के बावजूद भारतीय टीम इस मैच को हार गई थी।
3) KL Rahul
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल (KL Rahul) राहुल ने भी टीम इंडिया के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया है। उन्होंने 27 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडरहिल के मैदान पर 110 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने 3 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ भी 101 रनों की नाबाद पारी मैनचेस्टर के मैदान पर खेली थी। वह रोहित शर्मा के बाद तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया है।