3) हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या कमाल (Hardik Pandya) की फॉर्म में दिखे, इस सीजन उन्होंने गेंद और बल्ले से धमाल मचाते हुए अपनी कप्तानी में पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) को आईपीएल खिताब जितवा दिया। IPL 2022 में हार्दिक पांड्या ने 44.27 की बेहतरीन औसत से 487 रन बनाए। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों पर नाबाद 31 रनों का अच्छा कैमियो खेला। जिसकी बदौलत भारत 200 से ज्यादा रनों का स्कोर बना पाई। हालांकि गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या काफी महंगे साबित हुए, उन्होंने अपने 1 ओवर में 18 रन खर्चे। अब भारत को दूसरे टी-20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या से काफी उम्मीदें होंगी और वह गेंद और बल्ले से टीम को यह मैच जरूर जिताना चाहेंगे।
ऋषभ पंत के लिए यह सीरीज आसान नहीं होगी, पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कप्तानी करते हुए उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन पहले मुकाबले में उन्होंने 16 गेंदों में 29 रनों की एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टीम को उन्हें उनसे ना सिर्फ कप्तानी से बल्कि बल्ले से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिससे वह टीम को जिताने में मदद कर सकें।
पहले मुकाबले में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) दिल्ली की सपाट पिच पर तुरुप का इक्का साबित हो सकते थे लेकिन ऋषभ पंत के खराब फैसलों के कारण वह मात्र 2 ओवर ही डाल सके। आईपीएल 2022 की बात करें तो वह 27 विकेट लेकर टेबल टॉप रहे और पर्पल कैप भी अपने नाम की। वहीं कटक में चहल ने जब आखिरी मुकाबला खेला था, तब उन्होंने अपने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके थे। तो चहल अगर अपने इस प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब रहते हैं तो साउथ अफ्रीका को हारने से कोई नहीं रोक सकता।