1) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
हमारे लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आते हैं। गौरतलब है कि क्रिकेट में शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड हो जाए सचिन ने ना बनाया हो। बता दें कि सचिन तेंदुलकर भी एक प्राइवेट जेट के मालिक हैं जिसकी कीमत लगभग 260 करोड रुपए है।
हमारे लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आते हैं। आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी का नाम भारत के सबसे सफल कप्तानों में लिया जाता है। उन्होंने आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में भारत को चैंपियन बनाया है। साथ ही वह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर दो में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी एक प्राइवेट जेट के मालिक है जिसकी कीमत 260 करोड रुपए है।
रन मशीन के नाम से मशहूर और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी उन क्रिकेटरों में शामिल है जिनके पास खुद का प्राइवेट जेट है। बता दें कि कुछ समय पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वह जेट के साथ दिख रहे थे। मीडिया खबरों के अनुसार यह फोटो उस वक्त की है जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर थी। इस प्राइवेट जेट की कीमत लगभग 125 करोड रुपए है।