क्रिकेट

What If Virat Kohli Retire: ‘विराट कोहली हुए रिटायर तो टीम इंडिया को होगा बड़ा नुकसान’, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दी ये सलाह

What If Virat Kohli Retire: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मुकाबले में शतक लगाने के बाद पूरी सीरीज में रनों की लिए जूझने वाले विराट कोहली को फैंस संन्यास लेने की सलाह देने लगे हैं।

नई दिल्लीJan 09, 2025 / 02:46 pm

Vivek Kumar Singh

What If Virat Kohli Retire: विराट कोहली का बल्ला पिछले कुछ सालों से उस कदर नहीं चल रहा, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। विरोधी टीम के मुंह से जीत छीनने के लिए जाने वाले विराट कोहली अब हारते हुए टीम इंडिया को देखते भर रह जाते हैं। कोहली चाह कर भी टीम इंडीया के लिए योगदान नहीं दे पा रहे हैं। यही वजह है कि कई क्रिकेट विशेषज्ञ और फैंस उनके रिटायरमेंट की मांग करने लगे हैं। कोहली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ 190 रन ही बना पाए, जिसमें एक शतक शामिल है। ऐसे में अगर उनके पहले मैच के रन को हटा दें तो कोहली अगले 4 टेस्ट मैचों में 85 रन ही बना पाए।

क्लार्क ने कोहली का किया समर्थन

सोशल मीडिया पर लगातार उन्हेंन ट्रोल किया जा रहा है। कुछ क्रिकेटर उन्हें घरेलू क्रिकेट न खेलने के लिए लताड़ रहे हैं तो कुछ सीधा संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि अगर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं तो टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हो सकता है। माइकल क्लार्क ने कहा, “वो विराट कोहली हैं। कोहली इतने शानदार बल्लेबाज हैं कि वो कल ही डबल सेंचुरी लगाकर अलोचकों को करारा जवाब दे सकते हैं। वह तब तक खेलना जारी रख सकते हैं जब तक उनका खुद का रिटायर होने का मन ना हो। अगर विराट कोहली अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं तो मेरे ख्याल से टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हो सकता है।”
बता दें कि टीम इंडिया का यह दिग्गज बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदें लगातार आउट होता रहा। वह पूरी सीरीज में इस गलती को नहीं सुधार पाए। कोहली ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 5 रन बनाए थे, तो दूसरी पारी में नाबादद 100 जड़ दिए थे। दूसरे मैच में वह फिर दोनों पारियों में ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद को खेलने की कोशिश में आउट हुए। पहली पारी में उन्होंने 7 और दूसरी पारी में 11 रन बनाए। तीसरे टेस्ट में भी वह नहीं संभले और सिर्फ 3 रन ही बना सके।

BGT में 3-1 से हार गई टीम इंडिया

चौथे टेस्ट में कोहली पहली पारी में 36 और दूसरी पारी में सिर्फ 5 रन बना सके। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 17 रन बनाने वाले कोहली दूसरी पारी में 6 रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया ने पहला टस्ट जीता था और उसके बाद आखिरी 4 में से 3 मैच हारकर सीरीज 3-1 से गंवा दिया। इस हार की वजह से वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए। अब कोहली को कुछ क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ आराम फरमाने की बात कर रहे हैं। देखना ये है कि कोहली क्या करते हैं।
ये भी पढ़ें: 31 मैचों में 900 रन भी नहीं बना पाये ऋषभ पंत, फिर भी 56.67 की औसत वाले संजू सैमसन की जगह लगातार मिल रहा मौका

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / What If Virat Kohli Retire: ‘विराट कोहली हुए रिटायर तो टीम इंडिया को होगा बड़ा नुकसान’, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दी ये सलाह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.