क्लार्क ने कोहली का किया समर्थन
सोशल मीडिया पर लगातार उन्हेंन ट्रोल किया जा रहा है। कुछ क्रिकेटर उन्हें घरेलू क्रिकेट न खेलने के लिए लताड़ रहे हैं तो कुछ सीधा संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि अगर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं तो टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हो सकता है। माइकल क्लार्क ने कहा, “वो विराट कोहली हैं। कोहली इतने शानदार बल्लेबाज हैं कि वो कल ही डबल सेंचुरी लगाकर अलोचकों को करारा जवाब दे सकते हैं। वह तब तक खेलना जारी रख सकते हैं जब तक उनका खुद का रिटायर होने का मन ना हो। अगर विराट कोहली अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं तो मेरे ख्याल से टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हो सकता है।” बता दें कि टीम इंडिया का यह दिग्गज बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदें लगातार आउट होता रहा। वह पूरी सीरीज में इस गलती को नहीं सुधार पाए। कोहली ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 5 रन बनाए थे, तो दूसरी पारी में नाबादद 100 जड़ दिए थे। दूसरे मैच में वह फिर दोनों पारियों में ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद को खेलने की कोशिश में आउट हुए। पहली पारी में उन्होंने 7 और दूसरी पारी में 11 रन बनाए। तीसरे टेस्ट में भी वह नहीं संभले और सिर्फ 3 रन ही बना सके।