क्रिकेट

Asia Cup 2024 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, जानें कब होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

Team India Women for Asia Cup 2024: बीसीसीआई ने वुमेंस एशिया कप 2024 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर को कप्तान बनाया गया है तो स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी।

नई दिल्लीJul 07, 2024 / 10:58 am

lokesh verma

Team India Women for Asia Cup 2024: बीसीसीआई ने वुमेंस एशिया कप 2024 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर को कप्तानी सौंपी है तो स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी। बता दें कि वुमेंस एशिया कप 2024 19 जुलाई से श्रीलंका में शुरू होगा, जिसके लिए बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों की टीम स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया है। महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला टीम के लिए एशिया कप काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इन दो खिलाडि़यों को टीम से किया बाहर

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज की मौजूदा 17 सदस्‍यीय भारतीय स्‍क्‍वॉड युवा तेज गेंदबाज शबनम शकील और ऑलराउंडर अमनजोत कौर को एशिया कप स्क्वॉड से बाहर रखा गया है। टीम में शामिल 15 खिलाड़ियों के अलावा साइका इशाक, तनुजा कंवर, मेघना सिंह और श्वेता सेहरावत को रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है।

19 जुलाई को पाकिस्‍तान से होगी भिड़ंत

भारतीय वुमेंस टीम एशिया कप के ग्रुप-ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 19 जुलाई, यूएई से 21 जुलाई और नेपाल से 23 जुलाई को मैच खेलेगी। ये सभी मैच रांगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे। भारत डिफेंडिंग चैंपियन है और उसने रिकॉर्ड 7 बार एशिया कप खिताब जीता है।
यह भी पढ़ें

जिम्बाब्वे से आखिर कैसे हारी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया, हरारे में हार के ये रहे 5 कारण

एशिया कप के लिए टीम इंडिया स्‍क्‍वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेट कीपर), पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, अरुंधति रेड्डी, आशा शोभना, राधा यादव, सजाना सजीवन और श्रेयंका पाटिल।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Asia Cup 2024 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, जानें कब होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.