T20 World Cup 2024 से पहले सिर्फ एक वार्म-अप मैच खेलेगी टीम इंडिया
दरअसल क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम इंडिया का एक अभ्यास मैच न्यूयॉर्क में आयोजित कराने का इच्छुक है। क्योंकि भारतीय टीम को अपने 4 ग्रुप स्टेज मैचों में से 3 तीन न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने हैं। हालांकि अभी तक आईसीसी की ओर से अभ्यास मैचों का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।इंग्लैंड की टीम के पास भी समय का अभाव
वहीं, इंग्लैंड और पाकिस्तान के भी दो अभ्यास मैचों में हिस्सा लेने की संभावना भी नहीं दिख रही है। दरअसल, गत विजेता इंग्लिश टीम पाकिस्तान के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत 22 मई को लीड्स के हेडिंग्ले से होगी। जबकि आखिरी मैच 30 मई को लंदन के केनिंग्टन ओवल में होगा। ऐसे इंग्लैंड को विश्व कप में अभियान के आगाज से पहले सिर्फ 4 दिन ही आराम मिलेगा। यह भी पढ़ें