क्रिकेट

अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले 34 मुक़ाबले खेलेगी टीम इंडिया, जानें किन- किन देशों के साथ होगी सीरीज

भारतीय टीम बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड से घर पर टी20 सीरीज खेलेगा। वहीं जिम्बाब्वे, श्रीलंका, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से उनके देश में सीरीज खेलेगा।

नई दिल्लीJul 08, 2024 / 03:44 pm

Siddharth Rai

Team India T20I Schedule till T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम 2026 में भारत में ही होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में जुट गई है। इस समय टीम इंडिया जिम्बाब्वे के दौरे पर है। जहां वह पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ 29 और मुक़ाबले खेलेगी।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के तहत भारतीय टीम को 2024 और 2026 के बीच कुल 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलनी हैं। इसमें 4 घरेलू और चार अवे सीरीज हैं। भारतीय टीम बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड से घर पर टी20 सीरीज खेलेगा। वहीं जिम्बाब्वे, श्रीलंका, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से उनके देश में सीरीज खेलेगा।

अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की टी20 सीरीज –
5
मैचों की सीरीज Vs जिम्बाब्वे – जुलाई 2024 (अवे)
3 मैचों की सीरीज Vs श्रीलंका – जुलाई 2024 (अवे)
3 मैचों की सीरीज Vs बांग्लादेश – सितंबर 2024 (होम)
5 मैचों की सीरीज Vs इंग्लैंड – जनवरी-फरवरी 2025 (होम)
3 मैचों की सीरीज Vs बांग्लादेश – अगस्त 2025 (अवे)
5 मैचों की सीरीज Vs ऑस्ट्रेलिया – अक्टूबर 2025 (अवे)
5 मैचों की सीरीज Vs दक्षिण अफ्रीका – नवंबर 2025 (होम)
5 मैचों की सीरीज Vs न्यूजीलैंड – जनवरी 2026 (होम)

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले 34 मुक़ाबले खेलेगी टीम इंडिया, जानें किन- किन देशों के साथ होगी सीरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.