क्रिकेट

Team India: भारत के ये चार स्‍टार क्रिकेटर जल्द लेंगे टेस्‍ट से संन्यास! BCCI ने खत्‍म किया करियर

Team India: वेस्‍टइंडीज के दौरे पर गई टीम इंडिया में एक बार फिर चार स्‍टार क्रिकेटर्स की अनदेखी की गई है। ये चारों खिलाड़ी लंब समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब लगता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इन्‍हें अब मौका नहीं देना चाहता है। ऐसे में जल्‍द ही ये खिलाड़ी संन्‍यास का ऐलान कर सकते हैं।

Jul 04, 2023 / 01:09 pm

lokesh verma

भारत के ये चार स्‍टार क्रिकेटर जल्द लेंगे टेस्‍ट से संन्यास! BCCI ने खत्‍म किया करियर।

Team India: भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच चुकी है। जहां दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की शुरुआत 12 जुलाई से डोमनिका में होगी। वेस्‍टइंडीज के दौरे पर गई टीम इंडिया में एक बार फिर चार स्‍टार क्रिकेटर्स की अनदेखी की गई है। ये चारों खिलाड़ी लंब समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब लगता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इन्‍हें अब मौका नहीं देना चाहता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये चारों खिलाड़ी जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं। टीम इंडिया के दरवाजे बंद होने के बाद अब इनका टेस्ट करियर भीलगभग खत्म माना जा रहा है।

5 साल भुवनेश्वर कुमार ने नहीं खेला टेस्‍ट मैच

सबसे पहले बात करते हैं भुवनेश्वर कुमार की। भुवी ने 2012 में टीम इंडिया के लिए टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। भुवी टेस्ट क्रिकेट में अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्‍य से वह चोटों के कारण टीम से कई बार अंदर-बाहर होते रहे। 2018 में भुवी को चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था और उसके बाद से वह बाहर ही हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट लिए हैं। वहीं 121 वनडे में 141 विकेट हासिल किए हैं तो 87 टी20 में 90 विकेट लिए हैं।

2018 से बाहर चल रहे शिखर धवन
shikhar-dhawan.jpg

एक समय शिखर धवन को टीम इंडिया के बड़े मैच विनर के रूप में जाना जाता था। सेलेक्टर्स उन्‍हें भी 2018 के बाद से टीम इंडिया में मौका नहीं दिया है। कप्‍तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी जोड़ी के रूप में अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए शिखर धवन की अब टीम इंडिया में वापसी बहुत मुश्किल है। धवन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्‍होंने 34 मैच में 40.61 की ऐवरेज से 2315 रन बनाए हैं। वहीं 167 वनडे में उनके नाम 6793 रन दर्ज हैं तो 68 टी20 में उन्‍होंने 1759 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें

14 हजार से ज्‍यादा रन बनाने वाला ये दिग्‍गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच



ऋद्धिमान साहा की वापसी नामुमकिन

saha.jpg

ऋद्धिमान साहा शानदार विकेटकीपर बल्‍लेबाज हैं, लेकिन सेलेक्‍टर्स उन्‍हें मौका ही नहीं दे रहे हैं। उन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 38 वर्षीय साहा को लेकर टीम मैनेजमेंट चयनकर्ताओं को कह चुका है कि साहा भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं हैं। इससे साफ होता है कि अब साहा का टेस्ट करियर पूरी तरह खत्म हो चुका है। साहा ने 40 टेस्ट में 29.41 के औसत से 1353 रन बनाए हैं।

ईशांत शर्मा का क्रिकेट करियर भी हुआ खत्‍म
ishant-sharma.jpg

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का टेस्ट करियर भी लगभग खत्म माना जा रहा है। ईशांत ने अपना आखिरी टेस्‍ट नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेला था। उस टेस्ट में वह कोई विकेट नहीं ले सके थे। उसके बाद से उन्‍हें फिर कभी टीम में नहीं चुना गया। भारतीय टीम के पास अब कई युवा तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में उनका करियर भी अब पूरी तरह से खत्‍म माना जा रहा है। ईशांत शर्मा 100 से अधिक टेस्ट में 311 विकेट ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें

जॉनी बेयरस्‍टो के रन आउट विवाद में हुई ब्रिटिश प्रधानमंत्री की एंट्री

Hindi News / Sports / Cricket News / Team India: भारत के ये चार स्‍टार क्रिकेटर जल्द लेंगे टेस्‍ट से संन्यास! BCCI ने खत्‍म किया करियर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.