सबसे पहले बात करते हैं भुवनेश्वर कुमार की। भुवी ने 2012 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। भुवी टेस्ट क्रिकेट में अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से वह चोटों के कारण टीम से कई बार अंदर-बाहर होते रहे। 2018 में भुवी को चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था और उसके बाद से वह बाहर ही हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट लिए हैं। वहीं 121 वनडे में 141 विकेट हासिल किए हैं तो 87 टी20 में 90 विकेट लिए हैं।
2018 से बाहर चल रहे शिखर धवन
एक समय शिखर धवन को टीम इंडिया के बड़े मैच विनर के रूप में जाना जाता था। सेलेक्टर्स उन्हें भी 2018 के बाद से टीम इंडिया में मौका नहीं दिया है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी जोड़ी के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए शिखर धवन की अब टीम इंडिया में वापसी बहुत मुश्किल है। धवन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 34 मैच में 40.61 की ऐवरेज से 2315 रन बनाए हैं। वहीं 167 वनडे में उनके नाम 6793 रन दर्ज हैं तो 68 टी20 में उन्होंने 1759 रन बनाए हैं।
14 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच
ऋद्धिमान साहा की वापसी नामुमकिन
ऋद्धिमान साहा शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन सेलेक्टर्स उन्हें मौका ही नहीं दे रहे हैं। उन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 38 वर्षीय साहा को लेकर टीम मैनेजमेंट चयनकर्ताओं को कह चुका है कि साहा भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं हैं। इससे साफ होता है कि अब साहा का टेस्ट करियर पूरी तरह खत्म हो चुका है। साहा ने 40 टेस्ट में 29.41 के औसत से 1353 रन बनाए हैं।
ईशांत शर्मा का क्रिकेट करियर भी हुआ खत्म
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का टेस्ट करियर भी लगभग खत्म माना जा रहा है। ईशांत ने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेला था। उस टेस्ट में वह कोई विकेट नहीं ले सके थे। उसके बाद से उन्हें फिर कभी टीम में नहीं चुना गया। भारतीय टीम के पास अब कई युवा तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में उनका करियर भी अब पूरी तरह से खत्म माना जा रहा है। ईशांत शर्मा 100 से अधिक टेस्ट में 311 विकेट ले चुके हैं।