इंग्लैंड पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी, जिसकी अगुवाई जोस बटलर कर रहे हैं। टीम में जोफ्रा आर्चर और फिल साल्ट भी हैं। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने भी एक मजबूत टीम उतारने की कोशिश की है। टीम में रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह की जगह पक्की थी लेकिन सबसे बड़ा बदलाव ये है कि शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है।
भारतीय टीम पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेलेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, तीसरा मुकाबला राजकोट, चौथा मैच पुणे और सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के टीवी चैनल्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।